Breaking News featured देश

आजमगढ़ में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

rahul gandhi rally आजमगढ़ में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

जौनपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को अपनी किसान यात्रा की शुरुआत उत्तर प्रदेश के जौनपुर-आजमगढ़ से करेंगे। राहुल अंबेडकरनगर से जौनपुर की सीमा में शनिवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे शाहगंज से प्रवेश करेंगे और ऐतिहासिक गुरैनी मदरसे में लंच करेंगे। राहुल की इस यात्रा के लिए जौनपुर में रैली तो वहीं आजमगढ़ में खाट सभा का आयोजन किया गया है। राहुल की किसान यात्रा के लिए भारी संख्या में समर्थक जुटने की उम्मीद है जिसके चलते पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं।

rahul-gandhi-rally

राहुल की खाट सभा का आयोजन पहले कृष्णा इंटर कालेज बरदह में किया गया था लेकिन एसपीजी की आपत्ति के बाद अब ये खाट सभा जनता इंटर कालेज बिजौली ठेकमा में होगी। इसके साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ठहरने की व्यवस्था कोटवा स्थित सर्किट हाउस में की गई है और फिर रविवार की सुबह राहुल बेलइसा मंडी और सठियांव चौराहे से होते हुए मऊ रवाना हो जाएंगे जहां पर वह रैली करेंगे और गाजीपुर में खाट सभा कर किसानों के हालातो का जायजा लेंगे।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के किसानों से मिलने के लिए 6 सितंबर को राहुल गांधी ने देवरिया से दिल्ली तक ‘किसान यात्रा’शुरूआत की थी। इस दौरान वह 2500 किलोमीटर की दूरी तय कर किसानों के साथ खाट सभा कर किसानों से सीधे मुलाकात करेंगे।

अपडेट:-

  • जौनपुर में हर कदम पर जनता दे रही हैं राहुल गांधी को अपना समर्थन
  • राहुल गांधी ने कहा, हम यहाँ किसान यात्रा कर रहे हैं और मोदीजी अपने मंत्रियों से कह रहे है कि बाहर देशों का दौरा करो। मोदीजी कभी किसी किसान के घर दिखाई दिए?
  • जौनपुर के शाहगंज इंटर कॉलेज में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का स्टूडेंट ने किया स्वागत
  • भारी संख्या में जुटे राहुल गांधी के समर्थक
  • राहुल का काफिला पहुंचा जौनपुर
  • देवरिया से दिल्ली किसान यात्रा का आज पांचवा दिन

Related posts

राहुल के दौरे मिली हरी झंडी, डीएम ने कहा- कार्यक्रम पर प्रतिबंध की खबरें गलत’

Pradeep sharma

ट्रेन हादसा: पटरी से उतरी बीकानेर एक्सप्रेस, 5 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

Saurabh

सीएम रावत ने एनबीसीसी लिमिटेड व एमडीडीए को उक्त प्रोजेक्ट के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी

Rani Naqvi