featured देश

ट्रेन हादसा: पटरी से उतरी बीकानेर एक्सप्रेस, 5 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

guwahati bikaner express derails ani2 1642076017 696x392 1 ट्रेन हादसा: पटरी से उतरी बीकानेर एक्सप्रेस, 5 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

Guwahati-Bikaner Express derailed near Domohani In West Bengal - India  Hindi News - Train Accident: बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस हादसे में मरने  वालों की संख्या हुई 5, 45 यात्री घायल

ट्रेन हादसा: पटरी से उतरी बीकानेर एक्सप्रेस,  5 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस ट्रेन में कुल 24 बोगियां थीं जिनमें से करीब 12 बोगियां प्रभावित हो गई हैं। ट्रेन हादसा शाम 5 बजे हुआ।

Bikaner Express Derailed LIVE: बीकानेर-गुवाहटी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी  से उतरे, 5 यात्रियों की मौत | Bikaner Guwahati Express train derail near  Domohani West Benga live updates - Hindi Oneindia

हादसे में 40 यात्रियों का रेस्क्यू

जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे में 40 यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है। बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई हैं और सवारियों से भरे 4 डिब्बे पूरी तरह से पलट गए। यह ट्रेन बिहार के पटना से असम के गुवाहाटी की ओर जा रही थी। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताया है। इसके अलावा कई और नेताओं ने घटना पर प्रतिक्रिया दी।

West Bengal Train Accident: बीकानेर एक्सप्रेस में बिहार के भी यात्री थे  सवार, हादसे से परिजन परेशान, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर - Hindi  News, हिंदी ...

पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया

पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, “रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और पश्चिम बंगाल में ट्रेन दुर्घटना के मद्देनज़र स्थिति का जायज़ा लिया। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।” वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना पर ट्वीट कर कहा, “मैंने पीएम मोदी से बात की है और उन्हें बचाव कार्यों से अवगत कराया है। मैं व्यक्तिगत रूप से त्वरित बचाव कार्यों के लिए स्थिति की निगरानी कर रहा हूं।”

पश्चिम बंगाल | Jet Vital

‘सभी वरिष्ठ राहत-बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं’

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “मैनागुड़ी में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के साथ हुए दुखद हादसे से गहरा झटका लगा। राज्य सरकार के सभी वरिष्ठ अधिकारी, डीएम, एसपी, आईजी उत्तर बंगाल राहत-बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। जो भी घायल हैं, उन्हें जल्द से जल्द चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।” ममता ने कहा कि वे खुद राज्य के मुख्यालय से घटना पर नजर रख रही हैं

Related posts

Lucknow: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में मनाया जाएगा मोहर्रम, इन क्षेत्रों पर रहेगी विशेष नजर

Aditya Mishra

अमेरिका ने भारत को दी खुली धमकी, रूस के साथ किया ‘गठजोड़’ तो चुकानी होगी भारी कीमत

Rahul

अब निर्भया रेप केस की जांच करने वाले दिल्ली के पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार ने दिया ये बयान

Trinath Mishra