featured खेल देश

आखिरी टेस्ट मैंच की आखिरी पारी में कुक ने ठोका एक और अर्द्धशतक

एलिस्टेयर कुक आखिरी टेस्ट मैंच की आखिरी पारी में कुक ने ठोका एक और अर्द्धशतक

लंदन: अपनी आखिरी पारी में कुक के बल्ले से निकला एक और शानदार अर्द्धशतक, पहली पारी में उन्होंने 71 रन बनाए थे. दूसरी पारी में अर्द्धशतक पूरा करने के लिए कुक ने 127 गेंदें खेली और इस दौरान उन्होंने चार बार गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजा. कुक के करियर का यह 58वां अर्द्धशतक है. क्या कुक अपनी इस अर्द्धशतकी पारी को शतक में बदल पाएंगे ये देखना दिलचस्प होगा क्योंकि टीम को जीत की कोई जल्दी नहीं है और अभी काफी खेल बचा हुआ है फिलहाल इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 160 रनों की हो गई है.

एलिस्टेयर कुक आखिरी टेस्ट मैंच की आखिरी पारी में कुक ने ठोका एक और अर्द्धशतक

आखिरी टेस्ट मैंच खेल रहे हैं कुक

भारत का इंग्लैंड दौरा अब खत्म होने जा रहा है और इस दौरे के खत्म होने के साथ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और रन मशीन एलिस्टर कुक का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सफर भी थम जाएगा. कुक आज आखिरी बार मैदान पर उतरे हैं. सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट का आज चौथा दिन है और सबकी निगाहें कुक के अर्द्धशतक पर होगी. हर कोई ये देखना चाहेगा कि क्या कुक उन चुनिंदा खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल हो सकते जिन्होंने डेब्यू और अंतिम टेस्ट में शतक लगाया हो.

तीसरे दिन का हाल

इंग्लैंड ने तीसरे दिन दो विकेट पर 114 रन बना लिए थे. पहली पारी में 332 रन बनाने वाली इंग्लैंड ने भारत को 292 पर ऑलआउट कर 40 रन की बढ़त हासिल की थी. मेजबान टीम के पास अब तक कुल 154 रन की बढ़त हो गई है जबकि उसके आठ विकेट बचे हैं.

दिन का खेल समाप्त होने के समय अपना आखिरी मैच खेल रहे एलिस्टर कुक 125 गेंदों की पारी में तीन चौकों की मदद से 46 रन और कप्तान जोए रूट 43 गेंदों की पारी में पांच चौकों के सहारे से 29 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. कुक और रूट के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 52 रनों की साझेदारी हो चुकी है. कल पहली बार रूट एक बेहतरीन लय में बल्लेबाजी करते दिखे थे.

Related posts

UP के बाद MP सरकार ने बनाया लव जिहाद को लेकर कड़ा कानून, जानें होगी कितने साल की सजा

Trinath Mishra

प्रद्युम्न हत्याकांड: खून से सनी बोतल-बैग को छात्रों से जबरन उठवाया गया

Pradeep sharma

दो गुटों में हुई खूनी झड़प, बजरंग दल के कार्यकर्ता की मौत , गुस्साए लोगों ने जाम की सड़क

Nitin Gupta