featured देश यूपी राज्य

उत्तर प्रदेश: बरेली में कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर बढा विवाद,दो समुदाय के लोग आमने-सामने

उत्तर प्रदेश: बरेली में कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर बढा विवाद,दो समुदाय के लोग आमने-सामने

नई दिल्ली: बरेली का बिथरी इलाका एक बार फिर सुर्ख़ियो में है, शहर में कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। एक बार फिर हजारों की संख्या में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए हैं। हालात बहुत ज्यादा तनावपूर्ण होते देख भारी फोर्स और पीएसी को मौके पर तैनात कर दिया गया है। शहर की सड़कों पर हर तरफ बम भोले के जयकारे लगाते लोग और भीड़ को तीतर बितर करती पुलिस नजर आ रही है। ये मामला नेशनल हाइवे 24 की नकटिया पुलिस चौकी के सामने का है।

 

bareilly kanwar yatra उत्तर प्रदेश: बरेली में कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर बढा विवाद,दो समुदाय के लोग आमने-सामने

 

ये भी पढें:

उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश ने मचाई तबाही,कई नदियां उफान पर
केरल बाढ़ पीड़ितो के मसीहा बने सुशांत सिंह राजपूत , डोनेट किए 1 करोड़ रुपए

 

आपको बता दें कि सावन के आखिरी सोमवार से एक दिन पहले बिथरी चैनपुर के खजुरिया ब्रम्हनान गांव में करीब 50 कांवड़ियों का जत्था बदायूं के कछला घाट जल लेने जा रहा था। ये सभी मुस्लिम बाहुल्य गांव उमरिया होते हुए कछला जल लेने जा रहे थे लेकिन उमरिया गांव के लोगों ने कावड़ यात्रा का विरोध कर दिया और सड़कों पर सैकड़ो लोग जमा हो गए। जिसके बाद डीएम ने कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी।

 

वहीं इस मामले पर बीजेपी के विधायक पप्पू भरतौल उर्फ राजेश मिश्रा ने कावड़ यात्रा को उमरिया गांव से निकालने की बात कही। उन्होंने कहा कि हर कीमत पर वहीं से कावड़ यात्रा निकलेगी। जिसके बाद कावड़िए धरने पर बैठ गए और पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। यहां तक की गांव में जाने वाले हर रास्ते को पुलिस ने बंद कर दिया है।

 

वहीं इस मामले में डीएम वीरेंद्र सिंह का कहना है कि खजुरिया, उमरिया और नकटिया में तनाव को देखते हुए पुलिस पीएसी और मजिस्ट्रेट को तैनात कर गया है। उनका कहना है कि आज कुछ लोग गांव में ग्रामीणों को समझाने के लिए पहुंचे थे तभी कुछ अफवाह उड़ गई जिस वजह से लोग सड़कों पर आ गए हैं।

 

ये भी पढें:

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी,एक जवान घायल
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना

 

By: Ritu Raj

Related posts

Share Market Today: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 253 अंकों का उछाल, निफ्टी 17,500 के पार

Rahul

LPG Price Hike: आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट फिर बढ़े, जानिए कितने बढ़े दाम

Rahul

हार्दिक के ऑफर पर बीजेपी ने कसा तंज, कहा उनकी बात पर ध्यान देने की जरूरत नहीं

Breaking News