featured देश

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना

नई दिल्ली: दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तरखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मध्यप्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में सोमवार को बारिश हुई थी।

rain दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना

24 घंटों में इन राज्यों में होगी भारी बारिस

 

मौसम पूर्वानुमानकर्ता स्काइमेट ने भी संभावना जताई है कि अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है। एक दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। पूर्व राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

 

मौसम विभाग ने जारी किया 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटों में हो सकती है भारी बारिश

बता दें पिछले 24 घंटे के दौरान, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई थी। विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हल्की से माध्यम के बीच थी. एक दो स्थानों पर भारी वर्षा भी हुई गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश के हिस्सों और बिहार और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई थी।

 

ऋतु राज

Related posts

कश्मीर में तनाव के बाद अमरनाथ यात्रा बहाल

bharatkhabar

पैसों के लालच में मूक-बधिर की करा दी नसबंदी,परिजनों ने आशा पर लगाया गंभीर आरोप

Shailendra Singh

हरियाणा सरकार ने किया सैनिक व अर्ध सैनिक विभाग का गठन

mahesh yadav