राज्य उत्तराखंड

गलियों सड़कों और अन्य स्थलों पर किये गये अनधिकृत निर्माणों और अवैध अतिक्रमणों में चिन्हांकन की कार्यवाही सम्पादित की गई

om prakash गलियों सड़कों और अन्य स्थलों पर किये गये अनधिकृत निर्माणों और अवैध अतिक्रमणों में चिन्हांकन की कार्यवाही सम्पादित की गई

देहरादून। मा.उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में बीते गुरूवार को देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य हेतु बनाये गये फुटपाथों, गलियों सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किये गये अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में चिन्हांकन की कार्यवाही सम्पादित की गई। अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि बीते गुरूवार को इस अभियान के अन्तर्गत 246 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण किया गया।

om prakash गलियों सड़कों और अन्य स्थलों पर किये गये अनधिकृत निर्माणों और अवैध अतिक्रमणों में चिन्हांकन की कार्यवाही सम्पादित की गई

वहीं अब तक कुल 1889 अवैध अतिक्रमणों के चिन्हांकन की कार्यवाही सम्पादित की जा चुकी है। अवैध अतिक्रमणों के चिन्हांकन के कार्यों में और अधिक तेजी लाई जायेगी। अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिन स्थानों में ध्वस्तीकरण का कार्य सम्पन्न किया जा चुका है।

साथ ही उन स्थानों में पूरी निगरानी रखी जाए कि भविष्य में सड़कों के चौड़ीकरण होने तक उन स्थानों में फिर से अतिक्रमण न हो सके। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पीलर लगाये गये है, उन पीलरों में नम्बर वाईज मार्किंग का कार्य भी तीव्र गति से किया जाए। अतिक्रमण हटाओ अभियान टास्क फोर्स के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एम.डी.डी.ए. आशीष श्रीवास्तव ने कहा अवैध भवनों के चिन्हीकरण के कार्य में और अधिक तेजी लाई जायेगी।

Related posts

मलिक ने दिया सुनील जाखड़ को भाजपा में शामिल होने का ऑफर

lucknow bureua

होली के मौके पर छपरा से चलेगी कई विशेष ट्रेनें

Rani Naqvi

अपनी मांगों को लेकर किसानों ने किया आंदोलन, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

rituraj