Breaking News featured पंजाब राज्य

मलिक ने दिया सुनील जाखड़ को भाजपा में शामिल होने का ऑफर

20 04 2018 shwatmalikmmmm मलिक ने दिया सुनील जाखड़ को भाजपा में शामिल होने का ऑफर

चंडीगढ़। बीजेपी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष श्वेत मलिक ने पंजाब कांग्रेस के प्रभारी सुनील जाखड़ को बीजेपी में शामिल होने का न्यौता दिया है। अकाली-भाजपा के गठबंधन पर मलिक ने कहा कि ये गठबंधन अमर है और आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा। मलिक ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ वोट के लिए दलितों का इस्तेमाल करते हैं। इन लोगों ने दलितों को शिक्षित होने नहीं दिया और न ही कभी उनका उद्धार किया। मोदी सरकार दलितों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद चंडीगढ़ में पहली बार प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया और उनको सिर्फ वोट बैंक समझा। कांग्रेस ने पंजाब में दलितों और गरिबों से किया कोई वादा पूरा नहीं किया। मलिक ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जनता को दूर अपनी पार्टी के प्रदेश नेताओं के लिए भी अदृश्य हो गए हैं। वे पार्टी के नेताओं तक से नहीं मिलते है। उन्‍‍होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ को भी नहीं छोड़ा।20 04 2018 shwatmalikmmmm मलिक ने दिया सुनील जाखड़ को भाजपा में शामिल होने का ऑफर

मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सुनील जाखड़ के साथ जिस तर‍ह का बर्ताव किया वो बेहद अपमानजनक है। उन्‍होंने जाखड़ को आॅफर दिया कि वे भाजपा के साथ आ जाएं। मलिक ने कहा कि मोदी सरकार ने एससी एसटी एक्ट को और ज्यादा सख्त किया है। सरकार ने इस एक्ट का दायरा बढ़ा दिया है। पहले इस एक्ट के तहत 22 अपराध थे, लेकिन अब इसके अंतर्गत 123 अपराधों को शामिल किया गया है।  मलिक ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार 2022 तक गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले 40 करोड़ दलितों का उद्धार करेगी।

उन्‍होंने कहा कि दलितों के मुद्दे पर राजनीति करना निंदनीय है। उन्होंने दलिताें के मुद्दे पर पंजाब सरकार पर भी निशाना साधा। उन्‍हाेंने कहा कि कांग्रेस के शासन में राज्‍य में दलिताें पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं। उन्‍होंने कहा कि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह सरकार को अाम लोगों के हितों की कोई चिंता नहीं है। वह राज्‍य के लोगों पर भार बढ़ाती जा रही है। पहले बिजली की दरें बढ़ी ही थीं और अब दोबारा इसमें वृद्धि कर लोगों पर बोझ डाल दिया है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पंजाब में आपसी सद्भावना बिगाड़ने की कोशिश कर रही।

Related posts

फतेहपुर: ज्‍वैलर्स की दुकान से 20 लाख की चोरी, फिल्‍मी अंदाज में उड़ाया माल

Shailendra Singh

रूस-यूक्रेन में शांति के लिए भारत में किए जा रहे हवन यज्ञ, विश्वयुद्ध टालने के लिए प्रार्थना

Saurabh

बुलंदशहरः फटे लहंगे को लेकर आपस में भिड़े घराती-बाराती, जमकर चले लाठी-डंडे

Shailendra Singh