उत्तराखंड राज्य

दिसम्बर 2018 तक पूरा होगा वाप्कोस लिमिटेड द्वारा उत्तराखण्ड में 21 घाटों का निर्माण

trivendra singh rawat 11 दिसम्बर 2018 तक पूरा होगा वाप्कोस लिमिटेड द्वारा उत्तराखण्ड में 21 घाटों का निर्माण

देहरादून। वाप्कोस लिमिटेड द्वारा उत्तराखण्ड में 21 घाटों का निर्माण दिसम्बर 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही 15 लघु पन बिजली परियोजनाओं पर तीव्र गति से कार्य चल रहा है, जिन्हें शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। रिस्पना और बिन्दाल नदियों पर बाढ़ सुरक्षा कार्यो की डीपीआर अन्तिम चरण में है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में वाप्कोस लिमिटेड (जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय भारत सरकार का उपक्रम) के अधिकारियों ने भेंट के दौरान जानकारी दी। उत्तराखण्ड राज्य में भारत-नेपाल सीमा पर बनने वाली बहुउद्येशीय विद्युत परियोजना पंचेश्वर बांध की डीपीआर तैयार कर ली गई है।

trivendra singh rawat 11 दिसम्बर 2018 तक पूरा होगा वाप्कोस लिमिटेड द्वारा उत्तराखण्ड में 21 घाटों का निर्माण

बता दें कि फोरेस्ट व इन्वायरमेन्टल क्लियरेन्स के अन्य कार्य प्रगति पर है। परियोजना के प्रति स्थानीय लोगो में उत्साह है। क्षेत्र वासियों को विश्वास है कि विस्थापन सुखद होगा। परियोजना का लाभ बिजली उत्पादन व एक बडे़ क्षेत्र की सिचाई के अतिरिक्त ऊधमसिंह नगर जिले में ग्रेविटी बेस्ड जलापूर्ति के लिए भी होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने वाप्कोस लिमिटेड को उत्तराखण्ड सरकार की ओर से हर संभव सहयोग व सहायता का आश्वासन दिया। बैठक में वाप्कोस लिमिटेड के अनुपम मिश्र व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

पीएम मोदी ने योग से पहले लगाया पौधा

Rani Naqvi

दिल्लीः के जे अल्फोंस ने IGI हवाई अड्डे पर पर्यटक सहायता और सूचना काउंटर का उद्घाटन किया

mahesh yadav

बड़ी खबर: विधायक को आया धमकी भरा फोन, वीडियो के एवज में मांगे 50 लाख रुपये

Saurabh