देश Breaking News

तीन साल से रनवे पर खड़ा है अर्थव्यवस्था का विमान : कांग्रेस

congress

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा में केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पिछले तीन साल से अर्थव्यवस्था उड़ान भरने वाली है ये दावा कर रही है। लेकिन आज तक अर्थव्यवस्था का विमान रनवे पर ही खड़ा है। लोकसभा में वित्त विधेयक 2017 पर चर्चा करते हुए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, ‘बजट में वित्त मंत्री ने सुखद तस्वीर पेश की थी लेकिन हम उससे सहमत नहीं हैं क्योंकि स्थिति उससे अलग है।‘

congress तीन साल से रनवे पर खड़ा है अर्थव्यवस्था का विमान : कांग्रेस

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था को उस स्थिति में नहीं पहुंचाया जा सका है कि वह उड़ान भर सके। उन्होंने उल्लेख करते हुए कहा, वित्त मंत्री अरण जेटली ने तीन साल पहले भी बजट भाषण में कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था उड़ान भरने वाली है और इस बार भी यही बात कही। लेकिन अभी अर्थव्यवस्था का विमान रनवे पर ही खड़ा है।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह सरकार इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सात प्रतिशत जीडीपी होने का दावा करती है और उससे संतुष्ट है। जबकि संप्रग के दस साल के शासन में औसत विकास दर 7.8 प्रतिशत रही। सरकार को इस संबंध में भी जवाब देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि 2010 में देश में 17.3 लाख करोड़ रपये के निवेश प्रस्ताव थे जो राजग सरकार आने के बाद 2016 में 3.93 लाख करोड़ रपये के स्तर पर आ गये।
हुड्डा ने कहा कि कॉपोर्रेट की ब्याज चुकाने की क्षमता चार से दो प्रतिशत पर आ गयी है। कंपनियां लगाने के लिए लोन देने का आंकड़ा मार्च 2016 में 4.34 प्रतिशत था जो 58 साल के इतिहास में सबसे कम है।

उन्होंने कहा कि 2013-14 में हम 26.2 अरब डॉलर के निर्यात को छोड़कर गये थे जो आज यह 21.2 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है। जबकि यह बढ़ना चाहिए। चीन की अर्थव्यवस्था में ठहराव के दौर में केंद्र सरकार फायदा नहीं उठा सकी जबकि वियतनाम और बांग्लादेश जैसे राष्ट्र निर्यात बढ़ाने में सफल हुए हैं।

Related posts

भारत की बेटी ने पाक को किया बेनकाब फर्जी फोटो ट्विट करने पर पाक डिफेंस का अकाउंट सस्पेंड

Rani Naqvi

कोरोना वायरस का कहर जारी, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 1 लाख 12 हजार के पार

Shubham Gupta

फिर डारा रहा कोरोना वायरस, लगातार पांचवें दिन बढ़े सक्रिय मामले

Yashodhara Virodai