September 24, 2023 8:22 am
पंजाब देश भारत खबर विशेष

सन 84 दंगाें के नेताओं को कांग्रेस ने बचाया, मोदी ने सजा दिलाई: शाह

मुझे शक है कि राहुल गांधी रबी व खरीफ की फसल का समय जानते भी होंगे-अमित शाह

एजेंसी, अमृतसर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को अमृतसर में पार्टी उम्मीदवार हरदीप सिंह पुरी के लिए जनसभा में भावनात्मक कार्ड खेलते हुए 84 के सिख दंगाें को लेकर सैम पित्रोदा के बयान के बहाने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा उन नेताअाें काे बचाने की काेशिश की जिनका नाम दंगाें में शामिल था।

मोदी सरकार ने दंगों के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने का काम किया। दंगा पीड़िताें काे मुअावजा भी भाजपा सरकार ने दिया। करतारपुर साहिब के बंटवारे के समय पाक में रह जाने के लिए कांग्रेस काे जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, कांग्रेस की गलती के कारण सरहद के उस पार रह गए गुरुद्वारा साहिब के लिए अाज कॉरिडोर बनाना पड़ रहा है। पुरी को जिताने की अपील कर शाह ने कहा अकाली-भाजपा सरकार के समय बठिंडा में एम्स और फिराेजपुर में पीजीअाई का प्रोजेक्ट मंजूर हुआ।

सोमवार को नरेंद्र मोदी बठिंडा में और सुषमा स्वराज पठानकोट में चुनाव प्रचार करेंगी। कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी खन्ना और होशियारपुर में, अरविंद केजरीवाल संगरूर से शुरू करेंगे प्रचार। प्रियंका की एंट्री बठिंडा से रोड शो के जरिये मंगलवार को होगी।

Related posts

बजट पर रोक लगाने वाली अर्जी पर तुंरत सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार

shipra saxena

Landslide In Gaurikund: गौरीकुंड में लैंड स्लाइड होने से हुआ बड़ा हादसा, बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने जताया दुख

Rahul

Nepal PM India Visit: नेपाल के पीएम प्रचंड से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी, बॉर्डर विवाद को लेकर करेंगे चर्चा

Rahul