featured देश राज्य

आलोक वर्मा की बहाली की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन शुरु

नई दिल्ली: छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को बहाल करने की मांग को लेकर कांग्रेस का आज देशभर में सीबीआई दफ्तरों के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसका प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं।

्ेि आलोक वर्मा की बहाली की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन शुरु

राहुल सुबह ने ट्वीट किया

इससे पहले राहुल सुबह ने ट्वीट किया कि वह राष्ट्रीय राजधानी में सीजीओ परिसर में सीबीआई मुख्यालय के बाहर पार्टी के प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि देशभर में सीबीआई के कार्यालयों के बाहर कांग्रेस पार्टी सीबीआई प्रमुख को हटाकर राफेल घोटाले में जांच को रोकने के प्रधानमंत्री के शर्मनाक प्रयास का विरोध करेगी।

राहुल के धरना प्रदर्शन को टीएमसी भी का मिला समर्थन

मोदी सरकार के खिलाफ राहुल के धरना प्रदर्शन को टीएमसी भी अपना समर्थन दे रही है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी सीबीआई निदेशक वर्मा के खिलाफ आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पूरे प्रकरण पर देश से माफी मांगने की मांग करेगी।

कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने सभी कांग्रेस महासचिवों, प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं को पत्र लिखकर कहा है कि देशभर में सीबीआई कार्यालयों के बाहर भाजपा सरकार के खिलाफ धरना दिया जाए। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल होंगे,

वहीं राज्य स्तर के नेता अपने-अपने क्षेत्रों में धरने की अगुआई करेंगे। कांग्रेस ने बुधवार को सीबीआई के निदेशक को छुट्टी पर भेजे जाने को एजेंसी की स्वतंत्रता खत्म करने की अंतिम कवायद बताया।

Related posts

पंजाब: पाक गए भारतीयों का दुख, बेटी कुंवारी रह जाए, लेकिन पाक में नहीं करेंगे निकाह

Breaking News

महाराष्ट्र के आतंकवाद विरोधी दस्ते ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, ये था प्लान

Rani Naqvi

Justice DY Chandrachud: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने देश के 50वें चीफ जस्टिस के तौर पर ली शपथ

Rahul