Breaking News featured राज्य

कोरोना संक्रमित कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का निधन

Kelash कोरोना संक्रमित कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का निधन
  •  भारत खबर || नई दिल्ली

कांग्रेस पार्टी के फायर ब्रांड नेता विधायक कैलाश त्रिवेदी का  वैश्विक महामारी कोरोना से संक्रमित हो जाने के कारण मेदांता अस्पताल में निधन हो गया।  बताते चलें कि कांग्रेस विधायक  कैलाश त्रिवेदी कांग्रेस पार्टी के बड़े दिग्गज नेता थे। राजस्थान में सहाड़ा विधानसभा से तीन बार विधायक भी  रह चुके थे। कोरोना संक्रमण बीमारी के चलते गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में  उनका निधन हो गया। जिससे कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं में  वे नेताओं में बेहद चौकाने  वाला माहौल व्याप्त है। 

Kailash Trivedi

बताते चलें कि कोरोना संक्रमित कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का उपचार मेदांता अस्पताल में किया जा रहा था। लेकिन उनकी तबीयत में कोई विशेष सुधार की प्रक्रिया नहीं दिखाई दिया। आज सुबह लगभग  8:00 बजे करीब मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताते चलें कि राजस्थान की राजनीति में इन्होंने अपना गहरा रुतबा  जमाया हुआ था।  इसी के साथ साथ कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी को राजनीति विरासत में  मिली थी।

सूत्रों के  मुताबिक पता चला कि  उनका पूरा परिवार पंचायत राज में प्रधान पद पर रह चुका है। उनके पिता भी बड़े राजनीतिज्ञ थे। विधायक कैलाश  त्रिवेदी ने राजस्थान में सहाड़ा की जनता के लिए अनेकों कार्य किए। उनकी मदद के लिए उनकी सहायता के लिए हमेशा अडिग रहे। विधायक कैलाश  त्रिवेदी के निधन हो जाने से  सभी में भारी रोष व्याप्त है।  मैं कांग्रेस पार्टी के  तभी दिग्गज नेताओं ने कैलाश द्विवेदी के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रगट की है।

Related posts

UP Flood: सीएम योगी बोले- 24×7 एक्टिव मोड में रहें आपदा प्रबंधन टीमें

Shailendra Singh

आरएसएस मानहानि मामले में राहुल गांधी को भिवंडी कोर्ट से जमानत मिली

shipra saxena

पश्चिम बंगाल- निकाय चुनाव में हारने के बाद पूर्व TMC नेता ने की आत्महत्या

Pradeep sharma