featured देश

कंगना रनौत पर किए पोस्ट पर सुप्रिया श्रीनेत ने दी सफाई, बोली- मेरा X हैंडल हुआ हैक

IMG 7891 scaled 1 कंगना रनौत पर किए पोस्ट पर सुप्रिया श्रीनेत ने दी सफाई, बोली- मेरा X हैंडल हुआ हैक

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया हैंडल एक्स से बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत को लेकर किए भद्दा कमेंट वायरल हो रहा है। इस विवादित पोस्ट के बाद सुप्रिया श्रीनेत ने सफाई देते हुए कहा कि उनका एक्स हैंडल हैक हो गया।

ये भी पढ़ें :-

Ayodhya News: इस रामनवमी नहीं हो सकेगा रामलला का सूर्य अभिषेक, राममंदिर निर्माण समिति ने बताई ये वजह

 

सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर जारी की सफाई में लिखा कि मेरे मेटा अकाउंट्स (फेसबुक और इंस्टाग्राम) का किसी और को एक्सेस मिल गया, जिसके बाद उससे बेहद भद्दा और आपत्तिजनक पोस्ट किया गया।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे निजी तौर पर जानने वाले यह समझते हैं कि मैं ऐसी बात किसी महिला के लिए नहीं कह सकती हूं। हालाँकि मुझे अभी पता चला है कि मेरे नाम का दुरुपयोग करने वाला एक पैरोडी अकाउंट ट्विटर पर चलाया जा रहा है, जिसने पूरी शरारत शुरू की, और रिपोर्ट की जा रही है।

कंगना रनौत ने दी प्रतिक्रिया

सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से डाले गए विवादित पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एक कलाकार के नाते पिछले 20 साल में मैंने हर तरह की महिला के किरदार निभाए हैं। फिल्म क्वीन में नादान लड़की से लेकर धाकड़ मूवी में मैं मोहक जासूस जासूस बनी थी। फिल्म मणिकर्णिका में देवी बनी थी तो चंद्रमुखी में राक्षसी के तौर पर नजर आई थी। रज्जों में वेश्या के रूप में किरदार निभाया और थलाइवी में क्रांतिकारी नेता की भूमिका भी अदा की।

इसके साथ उन्होंने आगे लिखा कि हमें देश की बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए। हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जीवन या परिस्थितियों को चुनौती देने वाली यौनकर्मियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए…हर महिला गरिमा की हकदार है।

Related posts

जल्‍द यूपी वापस लाया जाएगा मुख्‍तार अंसारी, एडीजी प्रयागराज को मिली जिम्मेदारी

Shailendra Singh

जीएसटी काउंसिल बैठक में मुआवजे से संबंधित बिल के प्रारुप को मंजूरी

Rahul srivastava

कालेधन मामले में चिदंबरम पर बीजेपी का हमला, कहा- कांग्रेस का नवाज शरीफ

mohini kushwaha