featured यूपी

जल्‍द यूपी वापस लाया जाएगा मुख्‍तार अंसारी, एडीजी प्रयागराज को मिली जिम्मेदारी

मुख्‍तार अंसारी को पंजाब से लाने गई यूपी पुलिस फिर लौटी खाली हाथ  

प्रयागराज: पंजाब की जेल में बंद बाहुबली विधायक व माफिया मुख्तार अंसारी अब यूपी वापस लाया जाएगा। उसे पंजाब से उत्‍तर प्रदेश लाने की जिम्मेदारी एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश को सौंपी गई है।

एडीजी प्रयागराज जोन मुख्‍तार अंसारी को जल्द ही पंजाब के लिए रवाना हो सकते हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब से वापस उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट किया जाना है। इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

‘सुरक्षा उपायों के साथ पंजाब जाएगा पुलिस दल’

वहीं, बांदा रेंज आइजी के सत्‍यनारायण ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के पंजाब से बांदा जेल में स्थानांतरण की व्यवस्था की जा रही है। कल एक पुलिस दल को पूर्ण सुरक्षा उपायों के साथ पंजाब भेजा जाएगा। इस दौरान आसपास के जिलों को निगरानी में रखा जाएगा।

 

 

आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब सरकार ने मुख्तार अंसारी की कस्टडी हस्तांतरण को लेकर यूपी सरकार को एक चिट्ठी लिखी है। अदालत के आदेश का हवाला देते हुए इसमें कहा गया कि मुख्तार अंसारी को सीधे बांदा जेल भेजा जाएगा।

पंजाब के अपर मुख्य सचिव गृह ने लिखा पत्र

यूपी के अपर मुख्‍य सचिव अवनीश अवस्‍थी को पंजाब के अपर मुख्य सचिव गृह ने एक पत्र लिखा। इसमें उन्‍होंने कहा कि, मुख्‍तार अंसारी को आठ अप्रैल से पहले हैंडओवर कर लें। इसके बाद उसे 12 अप्रैल को पंजाब में होने वाली सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से पेश करना होगा।

इस पत्र में मुख्तार अंसारी की सेहत का हवाला देते हुए कहा कि, उसे यूपी वापस ले जाते समय पूर्ण सुरक्षा और मेडिकल व्यवस्थाएं उपलब्‍ध कराई जाएं। साथ ही शिफ्टिंग के लिए वाहन का बंदोबस्त करते समय मुख्‍तार की मेडिकल रिपोर्ट्स का ध्यान रखने को भी कहा है।

Related posts

कांगो में नाव के पलटने से बड़ा हादसा, अब तक 51 लोगों के शव बरामद, 60 से अधिक लोग लापता

Saurabh

भारत के तीन दिवासीय दौरे पर आएंगे ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी

Rani Naqvi

J&K के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों अभियान जारी,  एक आतंकी को ढेर

Rani Naqvi