featured Breaking News देश

राम की नगरी में राहुल, 26 साल बाद पूरी की राजीव की अधूरी इच्छा

Rahul 1 राम की नगरी में राहुल, 26 साल बाद पूरी की राजीव की अधूरी इच्छा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में किसान यात्रा पर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज राम की जन्मभूमि अयोध्या में हैं। 1990 में तत्कालीन प्रधानमंत्री और राहुल के पिता राजीव गांधी ने कांग्रेस के लोक सभा चुनाव प्रचार की शुरुआत अयोध्या से की थी, लेकिन वो हनुमान गढ़ी नहीं जा पाए थे। उसके अगले ही साल यानी 1991 में उनकी हत्या हो गई थी।

rahul

आज 26 साल बाद राहुल सबसे पहले प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे हैं। राहुल यहां 15-20 मिनट रुके उन्होंने वहां के महंत से बात भी की। गौर करने वाली बात यह है कि वर्ष 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद गांधी परिवार के किसी सदस्य का अयोध्या का यह पहला दौरा है।

उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी जमीन तलाश रही कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में मंगलवार को देवरिया जिले से किसान यात्रा शुरू की थी। अब किसान यात्रा के चौथे दिन राहुल गांधी अयोध्या में हैं। अयोध्या को हिंदुत्व एजेंडे वाली राजनीति का गढ़ कहा जा सकता है और यहां भी राहुल गांधी अपनी यात्रा की शुरुआत हनुमानगढ़ी मंदिर से की है।

Related posts

फतेहपुर में महिला के साथ मारपीट-लूटपाट कर बदमाश फरार

Pradeep sharma

वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित करने से खत्म हो जायेगा विवाह का वजूद- केन्द्र सरकार

piyush shukla

कल के मुकाबले आज रिपोर्ट किये गए कोरोना के ज्यादा केस, ये हैं आंकड़ा

Shagun Kochhar