featured देश

कल के मुकाबले आज रिपोर्ट किये गए कोरोना के ज्यादा केस, ये हैं आंकड़ा

Covid-19

पिछली रिपोर्ट में संक्रमण के 18,088 नए मामले सामने आए थे. बुधवार के मुकाबले आज रिपोर्ट किए गए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कल संक्रमण के 18,088 नए मामले सामने आए थे. कोविड-19 के 20,346 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,95,278 हो गए. वहीं एक करोड़ से अधिक लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 222 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,50,336 हो गई.

आंकड़ों के अनुसार कुल 1,00,16,859 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.36 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में लगातार 17 दिनों से कोविड-19 के मामले तीन लाख से कम है. अभी 2,28,083 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.19 प्रतिशत है.

भारत 10वें नवंबर पर 
दुनियाभर में 8.68 करोड़ से अधिक लोग वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 18.75 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना से सर्वाधिक देशों में अमेरिका शीर्ष पर है. इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत है. कोविड के सक्रिय केस को लेकर दुनिया में भारत 10वें स्थान पर है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. जबकि कोरोना से मौतों के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे नबंर पर है.

Related posts

बाबा लक्खा सिंह से मिले कृषि मंत्री, इस फाॅमूले पर बन सकती है बात

Aman Sharma

यूपी, झारखंड के अधिकारी नरवा के विकास के लिए मांग रहे सुझाव

Trinath Mishra

06 अप्रैल 2022 का राशिफल: बुधवार का दिन आपके लिए खास, जानें आज किन राशियों की चमकेगी किस्मत

Rahul