featured वायरल

8 साल के गणेश ने पीएम मोदी से कही मन की बात…पूरी हो गई इच्छा !

Modi 1 8 साल के गणेश ने पीएम मोदी से कही मन की बात...पूरी हो गई इच्छा !

भोपाल। मध्य प्रदेश के गैरतगंज के माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले 8 साल के गणेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर अपने मन की पीड़ा बताई है। गणेश ने अपने खत में मिड-डे मील में होने दिक्कतों का जिक्र किया है, साथ उसने पीएम मोदी से गुहार लगाते हुए इस दिक्कतों को दूर करने के लिए कहा है।

Modi

अपने खत में गणेश ने लिखा है कि प्रिय मोदी जी हमें कुछ थालियां दिलवा दी जाएं ताकि हम स्कूल में आराम से मध्याह्न भोजन कर सकें। उसने आगे लिखा कि हमारे स्कूल में बहुत सारे बच्चे हैं लेकिन थालियां कम हैं इसके चलते एक बार कुछ बच्चे ही भोजन कर पाते हैं जबकि बाकी भूखे रह जाते हैं। इसलिए हमें कुछ थालियां दिलवाई जाएं जिससे हम लोग एक साथ भोजन कर सकें।

बस फिर क्या था बच्चों के साथी माने जाने वाले पीएम मोदी के कार्यालय में यह खत पहुंचते ही गणेश की दिक्कतों को तुरंत दूर किया गया। और जिसके बाद स्कूल में 100 थालियों की व्यवस्था कराई गई। थालियों की व्यवस्था होने के बाद गणेश ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है साथ ही वो इसे लेकर बहुत खुश है।

Related posts

अनिल विज को मेदांता से मिली छुट्टी, घर पर ऑक्सिजन सपोर्ट पर

Shagun Kochhar

कुटनीति ढंग से सुलझेगा भारत-चीन विवाद: राज्य रक्षा मंत्री

Rani Naqvi

हरियाणा के एक युवक की ट्रैक्टर पर बैठे तस्वीर हो रही वायरल, जानें क्या है माजरा

Hemant Jaiman