Uncategorized

नोटबंदी को लेकर कांग्रेस ने यूपी में छेड़ा पोस्टर वार

congress poster नोटबंदी को लेकर कांग्रेस ने यूपी में छेड़ा पोस्टर वार

इलाहाबाद। एक तरफ जहां नोटबंदी को लेकर आम जनता परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ य़ूपी में कांग्रेस ने नोटबंदी पर पोस्टर वॉर शुरू कर दिया है।कांग्रेस ने फकीर के लिए पोस्टर लगवाकर सवाल किया है। पोस्टर में लिखा है कि मित्रों आज का 400 रुपए का सवाल-किस देश का फकीर 10 लाख का सूट पहनता है?

पोस्टर में इस प्रश्न के साथ 4 विकल्प भी दिए गए हैं। जिसमें, 1. युगाण्डा, 2.भूटान, 3.भारत, 4. सोमालिया है। कांग्रेस द्वारा ये पोस्टर प्रधानमंत्री मोदी के हाल में दिए गए बयान पर कटाक्ष करते हुए लगाया गया है। गौर हो कि पीएम मोदी ने खुद को फकीर बताया था।

congress-poster

इस पोस्टर के बारे में बोलते हुए कांग्रेस नेता इर्शादुल्लाह ने कहा कि आज पूरा देश नोटबंदी से परेशान है और प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि वह फकीर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं चाहता हूं कि देश में प्रधानमंत्री की तरह 10 लाख का सूट पहनने वाला हर व्यक्ति फकीर हो। पोस्टर पर लिखे सवालों का जवाब देने वाले शख्स को 400 रुपए का ईनाम दिया जाएगा।

Related posts

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में दर्दनाक हादसा, 13 लोगों की मौत

Rani Naqvi

सावन के पावन महीने में उत्तराखण्ड पुलिस देवभूमि आ रहे कावड़ियों की सुरक्षा पर तैनात

Rani Naqvi

आतंकी भाई की याद में कराया क्रिकेट टूर्नामेंट, दस पकड़े

Rajesh Vidhyarthi