featured Uncategorized जम्मू - कश्मीर देश

आतंकी भाई की याद में कराया क्रिकेट टूर्नामेंट, दस पकड़े

cricket आतंकी भाई की याद में कराया क्रिकेट टूर्नामेंट, दस पकड़े

हथियर लेकर आए दस युवाओं को पुलिस ने पकड़ा

भारत खबर, जम्मू कश्मीर
जम्मू। जम्मू और कश्मीर में आतंकी भाई की याद में कराई क्रिकेट टूर्नामेंट बहन को भारी पड़ गया और दस युवाओं को हिरासत में लिया। पुलिस ने शोपियां जिले में 10 युवाओं पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक, सभी एक आतंकी कमांडर के मारे जाने के बाद उसकी याद में क्रिकेट मैच खेल रहे थे। सूत्रों के अनुसार, 2018 में एक मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी कमांडर सैयद रूबन के भाई द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था। आयोजक के साथ अन्य क्रिकेटरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले को लेकर कहा, आतंकी को आकर्षक बनाना यूएपीए के तहत अपराध है।

आयोकनों ने कुर्सी उपलब्ध कराई थी हथियार युवा क्रिकेट की

जम्मू। सूत्रों अनुसार आयोजकों ने कुछ जर्सी वितरित की थीं, जिस पर मारे गए आतंकवादी का नाम छपा था।  तहत 10 व्यक्तियों को बुक किया गया है। मैच को देखने के लिए काफी लोग भी आए हुए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मैच को बंद करवा दिया। सैयद रूबन के भाई सईद ताजुमल इमरान से पूछताछ भी की। ग्राउंड में मारे गए आतंकी के पोस्टर भी लगे हुए थे। मारा गया आतंकी कमांडर रूबन शोपिया जिले का रहने वाला था। वह साल 2018 में आतंकवाद में शामिल हुआ।
सैयद रूबन के भाई ने कहा, क्रिकेट की  युवा जर्सी को वितरित किया क्योंकि यह मेरा पसंदीदा खेल था। वह (सैयद रूबन) एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर था। खेल के प्रति प्यार और अपनी क्षमताओं के लिए वह हमेशा दोस्तों की तारीफ पाता था।ज्ज् उसने यह भी बताया कि उन्होंने नाजनीपोरा, पिंजौर, शोपियां, काकापोरा पुलवामा और दक्षिण कश्मीर के अन्य गांवों में खेल की गतिविधि को बढ़ाने के लिए जर्सी बांटे हैं।

आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला में एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को जवानों ने मार गिराया था। इन आतंकियों ने दो परिवार के 12 लोगों को बंधक बना लिया था। सुरक्षा बलों ने आंतकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पहले सभी नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। इसके बाद उन्होंने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम दिया। सभी आतंकी के पास बड़ी संख्या में हथियार थे।

Related posts

राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कश्मीर के हालात पर दी रिपोर्ट

shipra saxena

UP: पहली नवंबर से होगी क्लस्टर मॉडल 2.0 की शुरूआत, 100 फीसदी टीकाकरण पर होगा जोर

Rahul

टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद एशिया कप के शेड्यूल पर भड़के पाकिस्तानी कप्तान

mahesh yadav