featured देश राज्य

कर्नाटकः राजधानी बेंगलुरु की जयनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने किया कब्जा

congress कर्नाटकः राजधानी बेंगलुरु की जयनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने किया कब्जा

कर्नाटक में राजधानी बेंगलुरु की जयनगर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है। वोटों की गिनता में 16राउंड तक कांग्रेस को 54457,बीजेपी को 51568 वोट मिले थे। और वोटों की गिनती पूरी होने पर कांग्रेस ने सीट पर जीतदर्ज की। कांग्रेस को शुरुआत में ही बढ़त मिलने लगी थी। इसके बाद ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने  जश्न मनाना शुरू कर दिया था। आपको बता दें कि जयनगर सीट पर 11 जून को मतदान हुआ और चुनाव आयोग के मुताबिक, जयनगर के कुल 216 पोलिंग बूथों पर 55 फीसद मतदान हुआ।

 

congress कर्नाटकः राजधानी बेंगलुरु की जयनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने किया कब्जा
picture credit-aaj tak

 

मौजूदा विधायक का मतदान से पहले स्वर्गवास हो ने के कारण चुनाव रद्द  हुआ था

गौरतलब है। कि जयनगर सीट से बीजेपी के नेता और मौजूदा विधायक बीएन विजय कुमार जो इस सीट से चुनाव लड़ रहे थे, मतदान से कुछ दिन पहले स्वर्गवास हो गया। इसकी वजह से चुनाव आयोग ने मतदान रद्द कर दिया था। इसी बीच कर्नाटक में एमएलसी चुनाव का नतीजे भी आ गए इसमें बीजेपी को 3, जेडीएस को 2 और कांग्रेस को 1 सीट प्राप्त हुई थी।

सौम्‍य के पक्ष में जेडीएस ने इस सीट पर अपना उम्‍मीदवार नहीं खड़ा किया था।

जयनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने सिद्धारमैया सरकार में गृह मंत्री रहे रामालिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी को टिकट दिया था। सौम्‍य के पक्ष में जेडीएस ने इस सीट पर अपना उम्‍मीदवार नहीं खड़ा किया था। और बीजेपी ने अपने स्वर्गीय विधायक बीएन विजयकुमार के भाई बी.एन प्रहलाद चुनाव में उतारा था। जयनगर सीट से 19 उम्‍मीदवार चुनाव लड़ रहे थे।लेकिन इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला टक्कर देने वाला था। चुनाव से ठीक पहले 4 मई को बीजेपी उम्मीदवार बीएन विजय कुमार की चुनाव प्रचार के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में कुछ घंटों तक डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। लेकिन उन्हें बचाया न जा सका।

कर्नाटक चुनाव मामला: कांग्रेस का बड़ा बयान, येदियुरप्पा के बेटे पर अपने दो विधायकों को बंधक बनाने लगाया आरोप

सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते राज्यपाल से मिले न्योते के बाद भाजपा ने सरकार बनाई थी

आपको बता दें कि 12 मई के विधानसभा चुनाव के त्रिशंकु नतीजे आने के बाद जेडीएस,कांग्रेस के गठबंधन किया।आपको बता दें कि सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते राज्यपाल से मिले न्योते के बाद भाजपा ने सरकार बनाई थी, लेकिन विश्वास मत का सामना किए बगैर ही 19 मई को बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद एच डी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के सीएम की शपथ 23 मई को ग्रहण की।

Related posts

कौन संभालेगा महामहिम की कुर्सी, भागवत, आडवाणी या फिर कोई और?

shipra saxena

आरएसएस ने अपनी जन्मशती के मौके पर चमोली में निकाली रैली

Breaking News

एचआरडी मंत्रालय ने आईआईटी में एमटेक शुल्क बढ़ाने का किया फैसला

Trinath Mishra