featured देश राज्य

कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला, पीएम मोदी को बताया ‘आज का औरंगजेब’

randeep surjewala 2 कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला, पीएम मोदी को बताया 'आज का औरंगजेब'

नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आपातकाल की याद दिला कर मोदी जी देश को भटका रहे हैं। आज सवाल पूछने पर देशद्रोही करार दिया जाता है। सुरजेवाला ने पीएम मोदी को आज का औरंगजेब बताया है। उन्होंने कहा कि जनता का पैसा लूटो और फरार हो जाओ, ये मोदी सरकार में चर्चित शब्द हो गया हैं। इस देश के लोगों की जमा संपत्ति को लूटना और लुटवाना मोदी सरकार का रोज का काम है।

randeep surjewala 2 कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला, पीएम मोदी को बताया 'आज का औरंगजेब'

 

अरूण जेटली पर किया पलटवार

इससे पहले कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तुलना जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर से किए जाने को ‘हास्यास्पद और अपमानजनक’ करार देते हुए आरोप लगाया है कि ‘जेटली आरएसएस और भाजपा की विचारधारा से आते हैं जो हिटलर का महिमामंडन करते हैं।’ वहीं पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने जेटली पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता की याददाश्त बहुत कमजोर है और उनको शायद यह पता नहीं है कि तानाशाह चुनाव नहीं कराते। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘इंदिरा गांधी अपने समय की सबसे कद्दावर नेता थीं और लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित लोकप्रिय प्रधानमंत्री थीं।

पीएम मोदी पर कांग्रेस का हमला

वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने देश में आपातकाल लागू करने की 43 वीं वर्षगांठ पर एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि देश में कांग्रेस और विशेषकर एक परिवार को जब अपनी कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा तो उन्होंने देश पर खतरा बताते हैं और कहने लगते हैं कि देश तबाह होने वाला है।

Related posts

पाक जाने वाले पानी को रोकेगी सरकार, इन तीन राज्यों को दिया जाएगा

lucknow bureua

भांजे के लिए मामा सलमान खान ने किया ये, बहन ने शेयर किया वीडियो हुआ वायरल

mohini kushwaha

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर

bharatkhabar