देश

‘H2 लाइफ फाउंडेशन’ का सेमिनार: कंपनियों के बैंकरप्सी समस्याओं के हर सवाल का मिलेगा जबाब

H2 life ‘H2 लाइफ फाउंडेशन’ का सेमिनार: कंपनियों के बैंकरप्सी समस्याओं के हर सवाल का मिलेगा जबाब

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वार गत दिनों लागू किए बैंकिंग और इनसोलवेंसी के लिए कानून के बारे में देश के ज्यादातर लोगों को नहीं पता है। बता दें कि जीएसटी के बाद किसी भी संस्थान के लिए ये सबसे बड़ा रिफॉर्म है। अमूनन ऐसा देखने को मिलता है कि सरकार द्वारा कानून तो लागू कर दिया जाता है लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है चाहे वो किसी भी क्षेत्र के दिग्गज क्यों ना हो। ‘एच-टू लाइफ फाउंडेशन’ ने इस तरह की समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए ‘द इनसोल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड 2016‘ के तहत समाधान निकाला है, जिसकी मदद से एक ही छत के नीचे अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।

H2 life ‘H2 लाइफ फाउंडेशन’ का सेमिनार: कंपनियों के बैंकरप्सी समस्याओं के हर सवाल का मिलेगा जबाब

आपको बता दें कि इस बारे में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने द इनसोल्वेंसी और बैंकक्रप्सी कोड 2016 नाम से एक कोड की शुरुआत की है। लोगों को हो रही इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ‘एच-टू लाइफ फाउंडेशन’ ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए दिल्ली के इंडियन हेबिटेट सेंटर में 15 अप्रैल को एक सेमिनार रखा है। इस सेमिनार में ‘द इनसोल्वेंसी और बैंकक्रप्सी कोड 2016’ के चेयरपर्सन एम एस साहू बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे। जिसमें वो ना केवल इस कोड से जुड़ी जानकारी लोगों को देंगे साथ ही उनके सवालों का एक-एक करके जवाब देंगे। चेयरपर्सन एम एस साहू के साथ अनुराग बत्रा (चेयरमैन एंड एडिटर बिजनेस वर्ल्ड), पी बालाजी (डायरेक्ट रेगुलेटरी, वोडाफोन इंडिया), श्याम अग्रवाल (प्रसीडेंट आईसीएसआई), राजीव मिश्रा (पूर्व सीईओ लोकसभा टीवी), अमरजीत सिंह चंद्रलोक (वरिष्ठ अधिवक्ता), डॉ विजय कुमार सिंह (हेड स्कूल ऑफ कॉरपोरेट लॉ), अलका कपूर (सीईओ आईपीए-आईसीएसआई), मनोज मिश्रा (जीएम वोडाफोन इंडिया), विकास शर्मा (प्रेसीडेंट एच-टू लाइफ फाउंडेशन) मौजूद रहेंगे। सेमिनार सुबह 10 से शाम 4 बजे तक गुलमोहर, इंडियन हेबिटेट सेंटर, गेट नं 3, लोधी रोड में आयोजित किया जा रहा है।

H2 life fo ‘H2 लाइफ फाउंडेशन’ का सेमिनार: कंपनियों के बैंकरप्सी समस्याओं के हर सवाल का मिलेगा जबाब

‘एच-टू लाइफ फाउंडेशन’ एक एनजीओ है जिसका मेन फोकस लोगों को एक प्लेटफार्म देना है। इस प्लेटफार्म पर सेंट्रल से स्टेट गवर्नमेंट और अन्य किसी मुद्दे से जुड़े लोगों को एक छत के नीचे लाना और उससे युवाओं को जोड़ना है। ये एनजीओ ना केवल गवर्नमेंट से जुड़े क्लॉज के अलावा कई तरह के डिबेट, सेमिनार्स और एक्जबीशन भी करवाता है। जिसमें हेल्थ, डिफेंस, कृषि, रुरल डेवलपमेंट, एनवायरमेंट और टेक्नोलॉजी जैसे अहम मुद्दे शामिल है। इस एनजीओ के प्रेसीडेंट विकास शर्मा है। वहीं इस पूरे इवेंट का मीडिया पार्टनर भारत खबर है।

Related posts

बीजेपी की बल्ले-बल्ले, स्नातक विधानसभा परीषद की 3 सीटों पर कब्जा

Rahul srivastava

कांग्रेस का मतलब डरो मतः जन वेदना सम्मेलन में बोले राहुल

Rahul srivastava

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 18,987 नए मामले, 246 की हुई मौत

Neetu Rajbhar