देश featured

कांग्रेस का मतलब डरो मतः जन वेदना सम्मेलन में बोले राहुल

rahul gandhi 2 कांग्रेस का मतलब डरो मतः जन वेदना सम्मेलन में बोले राहुल

नई दिल्ली। जन वेदना सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए कांग्रेस मुक्त भरत के नारे को गंभीरता से लिया है। राहुल ने कहा कि मुझे हर धर्म में कांग्रेस का चिन्ह दिखा, चाहे वो हिंदु हो या मुस्लिम हर जगह कांग्रेस है ऐसे में मैने कांग्रेस के बड़े नेताओं से पूछा तो उन्होंने बताया कि हाथ का निशान का मतलब निडर रहना है।

rahul gandhi 2 कांग्रेस का मतलब डरो मतः जन वेदना सम्मेलन में बोले राहुल

                राहुल के संबोधन की प्रमुख बातें-

  • यूपीए की योजनाओं का संदेश था कि डरो मत हम आपके साथ हैं
  • बीजेपी का लक्ष्य हिंदुस्तान के लोगों का डराने का है। दो तीन महीनों में पूरे हिंदुस्तान में इन लोगों ने डर फैला दिया
  • हमने मजदूरों से कहा डरो मत 100 दिन का रोजगार हम गारंटी से देते हैं और मोदी जी ने कहो डरो
  • भाजपा का मकसद लोगों को डराना है
  • नोटबंदी के बाद मोदी जी बताएं कितना धन वापस आया
  • नोटबंदी के बाद लगातार पीएम ने अपने बयानों को बदला
  • देश को बेवकूफ समझते हैं पीएम मोदी
  • मोदी जी ने किसान, मजदूर और गरीबों का सारा पैसा ले लिया
  • हर धर्म में कांग्रेस का चिन्ह है। इसका मतलब करन सिंह जी ने बताया कि ‘डरो मत’
  • हमने किसानों से कहा कि कोई आपकी जमीन नहीं छीन सकता, पीएम मोदी ने कहा कि डरो
  • मोदी जी ने कहा कि नोटबंदी भ्रष्टाचार पर सर्जिकल स्ट्राइक है
  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना
  • कांग्रेस पार्टी 100 साल पुरानी है। मैंने पीएम के कांग्रेस मुक्त भारत के नारे को गंभीरता से लिया
  • कांग्रेस का मतलब डरो मतः जन वेदना सम्मेलन में बोले राहुल

Related posts

तेलंगाना में बस नहर में गिरी, 10 की मौत

bharatkhabar

35 वर्षीय कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल के साथ 2 कारतूस जब्त

Trinath Mishra

सर्राफ की दुकान में चोरी करने में असफल हुए चोर, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Aman Sharma