featured यूपी

आगरा: इन शिक्षक कर्मचारियों को वेतन पाने के लिए करना होगा यह काम, पढ़ें पूरी खबर

आगरा: इन शिक्षक कर्मचारियों को वेतन पाने के लिए करना होगा यह काम, पढ़ें पूरी खबर

आगरा: यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों को वेतन के लिए यह नया आदेश जारी किया गया है। अब सभी शिक्षकों को वेतन तभी मिलेगा जब वह कोरोना वैक्सीन का प्रमाण पत्र दिखाएंगे। जिन शिक्षकों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है उनका एक महीने का वेतन रोक दिया जाएगा। टीचरों का वेतन तभी मिलेगा जब बीआरसी पर वैक्सीनेशन का प्रमाण देने पर ही वेतन जारी किया जाएगा।

वैक्सीन नहीं लगवाने पर वेतन रुका

अपने विभाग में वैक्सीनेशन कराने के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि टीका लगवाने के बाद ही वेतन जारी किया जाए। बेसिक शिक्षा विभाग ने टीका लगवाने के लिए वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। साथ ही बीआरसी को निर्देशित किया है कि विकास खंड में ऐसे टीचरों की सूची तैयार करें जिन्होने वैक्सीन नहीं ली है। इन शिक्षकों को तब तक वेतन नहीं दिया जाएगा जब तक वैक्सीन का प्रमाण पत्र विभाग को उपलब्ध ना कराया जाए।

70 फीसदी शिक्षकों को हुआ वैक्सीनेशन

प्रदेश अध्यक्ष यूटा राजेंद्र सिंह राठौर ने कहा यह नया आदेश विभाग ने एक महीने पहले ही जारी कर दिया था। अभी तक 70 फीसदी शिक्षकों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। साथ ही ऐसे शिक्षकों को वेतन नहीं मिलेगा जिन्होने वैक्सीन नहीं ली है। अब इन शिक्षकों जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाकर उसका प्रमाण पत्र विभाग को उपलब्ध करना होगा। जिसके बाद विभाग वेतन जारी करेगा।

Related posts

भाजपा के खिलाफ संसद के अन्दर और बाहर जारी रहेगी लड़ाई: मायावती

Rahul srivastava

इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान धोनी की निगाहें कुछ नए रिकॉर्ड पर

Rani Naqvi

कुशीनगर की दर्जनों बहुओं ने छोड़ा ससुराल, वजह जान कर आपके होश उड़ जाएंगे

Rani Naqvi