Breaking News featured देश

Budgat 2021: आम लोगों को मिला बजट का फायदा, जानें क्या महंगा और क्या सस्ता हुआ

WhatsApp Image 2021 02 01 at 1.42.09 PM Budgat 2021: आम लोगों को मिला बजट का फायदा, जानें क्या महंगा और क्या सस्ता हुआ

नई दिल्ली। जैसा कि सभी जानते हैं आज साल 2021 का पहला बजट पेश हुआ है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया है। इस साल के बजट को काफी अहम माना है। सबकी निगाहें बजट पर ही टिकी हुई हैं। साल 2020 बहुत ही मुश्किलों भरा रहा है। जिसके चलते आम आदमी की आर्थिक स्थिति पर बहुत गहरा असर पड़ा है। जिसके चलते इस बाद के बजट को कोरोना महामारी के बाद काफी अहम बताया जा रहा है। वित्त मंत्री ने भी लोगों को निराश नहीं किया।जिसके चलते कई सेक्टर में वित्त मंत्री ने खजाना खोल दिया। जानकारी के लिए बता दें कि वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान दो खबरें ऐसी होती हैं जो सीधे आम आदमी के जीवन पर असर डालती हैं। पहली आयकर स्लैब को लेकर वित्त ऐलान और बजट से क्या सस्ता और क्या महंगा। तो यहां आपको बता दें कि क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ है।

ये सामना हुआ महंगा-

इस बजट में अगर हम आयकर स्लैब को लेकर वित्त ऐलान की बात करें तो इस बार बजट के अनुसार मोबाइल फोन और मोबाइल फोन के पार्ट-चार्जर, गाड़ियों के पार्ट्स, इलेक्ट्रानिक उपकरण, इम्पोर्टेड कपड़े, सोलर इन्वर्टर, सोलर से उपकरण और कॉटन मंहगे हुए हैं।

ये सामना हुआ सस्ता-

इसके साथ ही स्टील से बने सामान, सोना, चांदी, तांबे का सामान और चमड़े से बने सामान सस्ता हुआ है। जो आम लोगों के जीवन पर सीधा असर डालेगी। इसके साथ ही बता दें कि इस बार का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैबलेट से पढ़ा है। क्योंकि इस बार कोरोना की वजह से बजट दस्तावेज प्रिंट नहीं हुए हैं।

Related posts

उत्तराखंड में अनलॉक-4 की गाइडलाइन मंगलवार को होगी जारी

Samar Khan

रोनाल्डो के नवजात बेटे का हुआ निधन, ट्वीट कर दी जानकारी

Rahul

भारत ने दिया पाकिस्तान को जवाब, 7 बकंरों को किया तबाह

kumari ashu