Breaking News featured देश

Budget 2021: वित्त मंत्री ने किया स्क्रैप नीति का ऐलान, जानें कब से लागू होगी पॉलिसी

WhatsApp Image 2021 02 01 at 2.01.50 PM Budget 2021: वित्त मंत्री ने किया स्क्रैप नीति का ऐलान, जानें कब से लागू होगी पॉलिसी

नई दिल्ली। जैसा कि सभी जानते हैं आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा साल 2021 का पहला बजट पेश किया गया। इस दौरान वित्त मंत्री ने कई अहम घोषणा की। जिनका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा। इसके साथ ही बजट में कई तरह की घोषणाएं की गई जिनसे आम जनता को लाभ मिले। लेकिन बजट में कुछ ऐसी घोषणाएं भी की गई है जिससे लोगों को धक्का लगेगा। इसके साथ ही बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021-22 में पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने के लिए स्क्रैप पॉलिसी की घोषणा की। क्लीन एयर को ध्यान में रखते हुए इस पॉलिसी के तहत 20 साल पुराने निजी वाहनों और 15 साल पुराने कमर्शियल वाहनों को ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर पर जांच के लिए जाना होगा।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भी दी स्क्रैप पॉलिसी को मंजूरी-

बता दें कि बजट से लोगों को फायदा हुआ है तो कुछ नुकसान भी हुआ है। इस बजट से लोगों को बहुत ही आशा थी। क्योंकि कोरोना महामारी में लोगों को आर्थिक स्थितियों से गुजरना पड़ा था। जिसके चलते इस बजट को काफी अहम माना जा रहा है। जिसके चलते आज कई घोषणाएं हुई। जिनमें से कुछ आम लोगों के लिए लाभकारी तो कुछ गैर लाभकारी हुई। जिसके चलते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021-22 में पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने के लिए स्क्रैप पॉलिसी की घोषणा की। इसके साथ ही हाल में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सरकारी वाहनों के लिए 15 साल पुराने वाहनों को कबाड़ में भेजने की नीति को मंजूर कर दिया। मंत्रालय के इस फैसले से केंद्र, राज्य सरकारों और पब्लिक सेक्टर की कंपनियों में इस्तेमाल होने वाले 15 साल पुराने वाहनों को हटाना होगा। हालांकि इस नीति का पालन अप्रैल 2022 से होना है।

करीब 2.8 करोड़ वाहन हटाने में मिलेगी मदद-

इसके साथ ही सरकार का अनुमान है कि इस नीति के सबके लिए आने से सड़कों से 15 साल पुराने करीब 2.8 करोड़ वाहन हटाने में मदद मिलेगी। वहीं सड़क परिवहन मंत्रालय का अनुमान है कि स्क्रैप पॉलिसी से रिसाइकल कच्चा माल उपलब्ध होगा। इससे वाहनों की लागत में 30 प्रतिशत तक की कमी आने की भी संभावना है। इसके साथ ही वायु प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।

Related posts

लॉकडाउन का उल्लंघन करना सरकारी कार्य में बाधा माना जाएगा, दोषी को हो सकती है दो साल तक की सजा

Shubham Gupta

अलीगढ़: किराए का कमरा लेकर कपल ने किया सुसाइड, वजह जानकर पुलिस भी हैरान

Shailendra Singh

मजबूत बूथ समितियों के निर्माण से बूथ विजय का संकल्प पूरा होगा : स्वतंत्रदेव सिंह

Shailendra Singh