Breaking News featured उत्तराखंड देश

Uttarakhand की झांकी में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों को सीएम ने किया सम्मानित

WhatsApp Image 2021 02 01 at 12.50.43 PM Uttarakhand की झांकी में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों को सीएम ने किया सम्मानित

देहरादून। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ, दिल्ली में उत्तराखण्ड की झांकी में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राजपथ पर उत्तराखण्ड राज्य की ओर से ‘‘केदारखण्ड’’ की झांकी प्रस्तुत की गई। उत्तराखण्ड की झांकी को देश में तीसरे स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि झांकी के सभी 12 कलाकारों को 25-25 हजार रूपये पारितोषिक दिये जाएंगे।

झांकी को पहली बार शीर्ष तीन झांकियों में स्थान मिला- सीएम

बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड की झांकी को देश में तीसरा स्थान प्राप्त होने पर सभी कलाकारों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड की झांकी को तीसरा स्थान मिला यह राज्य के लिए गर्व की बात है। राज्य बनने के बाद उत्तराखण्ड की झांकी को पहली बार शीर्ष तीन झांकियों में स्थान मिला। उत्तराखण्ड की थीम झांकी में स्पष्ट दिख रही थी। उन्होंने झांकी बनाने वाले कलाकारों को भी इसके लिए बधाई दी। सचिव सूचना श्री दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखण्ड की झांकी ‘‘केदारखण्ड’’ में टीम लीडर/उप निदेशक सूचना श्री के.एस. चौहान के नेतृत्व में 12 कलाकारों ने प्रतिभाग किया। झांकी का थीम सांग ‘‘जय जय केदारा’’ था। कलाकारों ने राज्य का गौरव बढ़ाया है।

ये लोग रहे कार्यक्रम में उपस्थित-

इसके साथ ही टीम लीडर/उप निदेशक सूचना श्री के.एस. चौहान ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद 12 बार उत्तराखण्ड की झांकी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ में प्रदर्शित की गई। पिछले चार सालों से प्रतिवर्ष उत्तराखण्ड की झांकी प्रदर्शित की गई। मुख्यमंत्री ने जिन कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया उनमें उप निदेशक सूचना के.एस. चौहान, मोहन चन्द्र पाण्डेय, विशाल कुमार, दीपक सिंह, देवेश पंत, वरूण कुमार, रेनु, कु.नीरू बोरा, दिव्या, नीलम, अंकिता नेगी शामिल हैं।

Related posts

मनीष सिसोदिया का पंजाब दौरा, एकजुट होने में जुटे पार्टी के नेता

lucknow bureua

ट्रंप ने की कल्पना चावला की तारीफ, बताया अमेरिका की हीरो

lucknow bureua

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टॉप 5 यूएस कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की, जाने किसने क्या कहा?

Neetu Rajbhar