featured मनोरंजन

Superstar Rajinikanth Film: रजनीकांत की फिल्म रिलीज होने के कारण कॉलेज और ऑफिस किए बंद

download 13 Superstar Rajinikanth Film: रजनीकांत की फिल्म रिलीज होने के कारण कॉलेज और ऑफिस किए बंद

Superstar Rajinikanth Film: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ रिलीज होने के कारण यहां के कॉलेज और ऑफिस बंद कर दिए गए हैं। चेन्नई और बेंगलुरू में जेलर मूवी रिलीज होने के मद्देनजर आज छुट्टी घोषित की गई है।

ये भी पढ़ें :-

Fire in Eden Gardens Kolkata: ईडन गार्डन्स स्टेडियम में लगी भयानक आग, ड्रेसिंग रूम पूरी तरह से जलकर खाक

फ्री में बांटे गए टिकट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ जगहों पर फ्री में टिकट भी बांटे गए हैं ताकि कंपनी के इंप्लॉइज मूवी का पूरा मजा ले सकें। इस बारे में कंपनियों का कहना था कि एचआर डिपार्टमेंट के पास लीव के एप्लीकेशन बहुत संख्या में न आएं और लोग मूवी देखने जा पाएं इसलिए आज छुट्टी घोषित कर दी गई है।

ये पोस्ट हुई वायरल
इस बाबत एक कंपनी का पोस्ट वायरल हो गया है. इसमें लिखा है कि कंपनी आज छुट्टी घोषित कर रही है ताकि एचआर डिपार्टमेंट के पास लीव एप्लीकेशन का बंडल न इकट्ठा हो जाए। नोटिस में आगे लिखा है कि सुपरस्टार रजनीकांत के फैन्स के लिए हम कुछ माइल एक्स्ट्रा चल रहे हैं और कर्मचारियों को फ्री में टिकट बांट रहे हैं।

बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत की दो साल के ब्रेक के बाद बड़े परदे पर वापसी दो साल बाद हो रही है। उन्हें देखने के लिए लोगों के बीच में जमकर एक्साइटमेंट है। ऐसे में आज साउथ के इन दो शहरों के कॉलेज और ऑफिस बंद कर दिए गए हैं। इसे देखकर ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी।

Related posts

केंद्र सरकार की तरफ से दुकानें व अन्य संस्थान खोलने की छूट अभी जालंधर में लागू नहीं: जिला मजिस्ट्रेट वरिंदर शर्मा

Shubham Gupta

सीएम योगी के लिए पीजीआई में बेड हुआ आरक्षित, जानिए क्या होगा आगे

Aditya Mishra

वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का 95 साल की उम्र में निधन

rituraj