featured यूपी

सीएम योगी के लिए पीजीआई में बेड हुआ आरक्षित, जानिए क्या होगा आगे

कोरोना को लेकर सीएम योगी ने कसी कमर, लखनऊ में बनेंगे तीन नए कोविड डेडिकेटेड अस्पताल

लखनऊ। लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कोरोना से संक्रमित होने के बाद उनके लिए गुरुवार को संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट में बेड आरक्षित कर दिया गया है।

कोरोना पॉजिटिव सीएम योगी के लिए पीजीआई में बेड हुआ आरक्षित, जानिए क्या होगा आगे

सीएम योगी को बेड अलॉट कर दिया गया है और उनके लिए पीजीआई अस्पताल के थर्ड फ्लोर पर सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

सीएम योगी ने खुद को किया क्वारंटीन 

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने फिलहाल खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। सीएम योगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा ही सारे काम देख रहे हैं। सीएम योगी को फिलहाल हल्का बुखार है और स्थिति पूरी तरीके से नियंत्रण में है। सीएम योगी के पल-पल की स्वास्थ्य पर डाक्टरों की टीमे नजर रख रही हैं।

बरती जा रही अतिरिक्त सतर्कता

दरअसल सीएम योगी के कोरोना संक्रमित होने के कारण पीजीआई अतिरिक्त प्रीकॉशन लेते हुए ये कार्रवाई कर रहा है। जिससे स्थिति बिगड़ने पर मुख्यमंत्री योगी को यहां पर भर्ती किया जा सके।

कोरोना पॉजिटिव सीएम योगी के लिए पीजीआई में बेड हुआ आरक्षित, जानिए क्या होगा आगे

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी के लिए इमरजेंसी के 1506 वारड एटीसी में ब्लॉक दो में ये व्यवस्था की गई है। सीएम योगी के लिए एक प्राइवेट बेड सुरक्षित कर लिया गया है।

सीएम योगी लगातार कर रहे मीटिंग

गौरतलब है कि सीएम योगी कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी लगातार अपने दैनिक कार्य को कर रहे हैं। वो कोरोना को लेकर पूरे प्रदेश में नजर रखे हुए हैं। सीएम योगी लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ले रहे हैं और अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं।

यूपी बोर्ड की परीक्षा कर दी रद्द

गुरुवार को ही सीएम योगी ने कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए बैठक की और कक्षा एक से बारह तक के विद्यालयों की पढ़ाई पर रोक लगा दी। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम योगी ने यूपी बोर्ड की परीक्षा फिलहाल के लिए रदद कर दी है।

मई के बाद ही परीक्षाओं के लिए नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के बेड बढ़ाए जाने का भी सीएम योगी ने निर्देश दिया है।

Related posts

बांदा जेल में बंद मुख्‍तार अंसारी RT-PCR जांच में भी कोरोना पॉजिटिव

Shailendra Singh

राजस्थान: संस्कृत के पेपर को देख चकराए छात्र, दो की बजाए चार पेज का आया पेपर

Breaking News

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुरू की तैयारी, जानिए क्या है पूरा प्लान

Shailendra Singh