featured देश बिज़नेस

CNG Price hike: पेट्रोल-डीजल के बाद CNG की कीमत में लगी आग, जानिए अपने शहर का हाल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उपलब्ध होगा सीएनजी स्टेशन

पेट्रोल-डीजल, दूध, एलपीजी सिलेंडर के बाद CNG की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो गई है। सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ने वाला है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने CNG की कीमत में ₹1 की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ दिल्ली में प्रति किलो सीएनजी की कीमत 59.01 रुपए कर दी गई है। जबकि पीएनजी की कीमत में ₹1 की बढ़ोतरी के साथ अब 36.61 रुपये प्रति यूनिट बिकेगा। यह नई कीमतें आज यानी 24 मार्च से लागू हो गई। 

अन्य शहरों में सीएनजी की नई कीमत
  • दिल्ली एनसीआर – ₹59.01 प्रति किलो
  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद – ₹61.58 प्रति किलो
  • मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली – ₹66.26 प्रति किलो
  • गुरुग्राम – ₹67.37 प्रति किलो
  • रेवाड़ी- ₹69.48 प्रति किलो
  • करनाल और कैथल – ₹67.68 प्रति किलो
  • कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर – ₹70.82 प्रति किलो
  • अजमेर, पाली, राजसमंद – ₹69.31 प्रति किलो
पेट्रोल डीजल की कीमत आज स्थिर

पेट्रोल डीजल की कीमत में लगातार दो दिन बढ़ोतरी के बाद गुरुवार यानी आज कीमतें स्थिर है। रूस यूक्रेन के बीच जारी जंग की वजह से वैश्विक कच्चे माल की कीमतों में भारी उछाल आ रहा है ऐसे में बुधवार को पेट्रोल डीजल की कीमतों में 75 से 83 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। फिलहाल दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपए है। वहीं डीजल की कीमत 88.27 रुपए प्रति लीटर है। आर्थिक राजधानी मुंबई में फिलहाल प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 111.67 रुपए और डीजल 95.85 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

Related posts

सेना के पास ज्यादातर साजोसामान संग्रहालय में रखने लायक: शरदचंद

lucknow bureua

6 महीने बाद आज घर वापसी करेंगे पटेल आंदोलन के संयोजक हार्दिक पटेल

shipra saxena

SSC ने ग्रुप-B व C में विभिन्‍न पदों की 130 श्रेणियों की भर्ती लिए विज्ञापन जारी किया

mahesh yadav