Breaking News यूपी

सीएम योगी का वैक्सीनेशन अभियान पर ट्वीट, कोरोना हारेगा भारत जीतेगा

नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन में देरी होने पर सीएम नाराज, दिए कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 1 जून से सभी 75 जिलों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने जा रही है। अभी तक 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण सिर्फ कुछ जिलों में ही हो रहा था। लेकिन अब प्रदेश के सभी हिस्से में 18 वर्षों से अधिक आयु के नागरिकों का टीकाकरण शुरू हो गया है। इसी महा अभियान को लेकर सीएम योगी ने ट्वीट किया।

लगवाएं जीत का टीका

सीएम योगी ने अपने ट्वीट में कहा इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोगों को आगे आने की जरूरत है। प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के लिए निशुल्क टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस अभियान को सफल बनाएं। यह जीत का टीका लगाने से भारत विजई होगा और कोरोना पराजय होगी।

अभिभावक स्पेशल टीकाकरण बूथ

इतना ही नहीं सीएम योगी ने अभिभावक स्पेशल टीकाकरण बूथ के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर आपका बच्चा 12 वर्ष से कम आयु का है तो अपने नजदीकी अभिभावक स्पेशल टीकाकरण बूथ पर जाकर टीका लगाया जा सकता है। बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों को अलग से टीकाकरण प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है। उनको प्राथमिकता के साथ वैक्सीन लगाई जाएगी।

बता दें कि राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई हिस्सों में टीकाकरण अभियान तेजी से शुरू हो गया है। लखनऊ में कुछ जगहों पर मेगा वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया गया है। इसका उद्देश्य एक ही जगह पर भारी संख्या में लोगों का टीकाकरण करना है। टीकाकरण सेंटर पर लोगों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। बुजुर्गों, दिव्यांग जनों और महिलाओं को लाने के लिए बस की व्यवस्था भी की गई है।

Related posts

गाजियाबादः डासना मंदिर में सो रहे साधु पर धारदार हथियार से हमला, अस्पताल में इलाज जारी

Shailendra Singh

रेप की घटनाओं पर स्मृति आई सामने, हार्दिक ने पूछा पीएम को चूड़ियां भेजी?

lucknow bureua

सभी पार्टियां ‘अच्छे निर्णय’ लेना चाहती हैं: मोदी

bharatkhabar