Breaking News यूपी

Team11 के साथ मीटिंग में सीएम योगी ने दिए निर्देश, ऑक्सीजन सप्लाई का हो ऑडिट

Team11 के साथ मीटिंग में सीएम योगी ने दिए निर्देश, ऑक्सीजन सप्लाई का हो ऑडिट

लखनऊ: सीएम योगी लगातार कोरोना प्रबंधन के लिए बनाई गई team11 के साथ चर्चा करते रहते हैं। मौजूदा समय में ऑक्सीजन की सप्लाई, कोविड अस्पताल, दवाइयों की कालाबाजारी पर रोक पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

सरकार की तरफ से मिले महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से कहा गया कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच सुविधाओं को और बेहतर किया जाए। जल्द से जल्द डीआरडीओ के सहयोग से लखनऊ और वाराणसी में कोविड अस्पताल को स्थापित कर लिया जाएगा। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारियों और अन्य लोगों की मदद से सभी संसाधन मुहैया करवाए जा रहे हैं।

50 लाख वैक्सीन का दिया गया आर्डर

इसके अतिरिक्त दोनों तरह की स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनियों को 50-50 लाख डोज का ऑर्डर दे दिया गया है। भारत सरकार की मदद से यह वैक्सीन जल्दी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस संबंध में पूरी कार्ययोजना भी तैयार कर ली गई है। वैक्सीन की बर्बादी को रोकने के लिए सभी को निर्देश दिए गए।

युवाओं को वैक्सीन दिलाने के लिए यूपी सरकार की विशेष योजना, जानिए क्या है तैयारी

18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को निशुल्क टीकाकरण करने की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है, जो सभी को निशुल्क टीका लगाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए 1 मई से वृहद टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। जिसमें भारत सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए युवाओं को टीका लगाया जाएगा।

कोई अस्पताल नहीं करेगा इलाज से इंकार

Team11 के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई और निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी निजी अथवा सरकारी अस्पताल किसी भी कोरोना मरीज का इलाज करने से मना नहीं कर पाएगा। नियमानुसार सरकार मरीज को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाएगी। इसके साथ ही अन्य लोगों को भी जो घर पर आइसोलेट हैं, उनका ख्याल रखा जाएगा।

ऑक्सीजन ऑडिट पर रहेगी नजर

ऑक्सीजन की भारी किल्लत के बीच आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ और आईआईटी बीएचयू के सहयोग से ऑक्सीजन के ऑडिट पर नजर रखी जाएगी। अलग-अलग संस्थानों का सहयोग लेकर ऑक्सीजन सप्लाई की पूरी प्रक्रिया को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया जाएगा। ऑक्सीजन की मांग और आपूर्ति के साथ-साथ वितरण की लाइव ट्रैकिंग होगी। किसी भी तरह की लापरवाही पर सख्त एक्शन लिए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में स्थिति सामान्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लगातार प्रदेश सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। इसी का नतीजा है कि अन्य राज्यों की तरह यहां हाहाकार नहीं मचा है। यहां स्थिति अभी भी सामान्य बनी हुई है। संक्रमण से रिकवरी करने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी आ रही है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस जैसे सराहनीय कदम उठाकर ऑक्सीजन की आपूर्ति को बेहतर किया जा रहा है।

ऑक्सीजन टैंकर की संख्या भी बढ़ाई जाने की आवश्यकता है, जिसके लिए परिवहन निगम और अन्य विभागों से बातचीत जारी है। कोविड अस्पताल की संख्या भी बढ़ाई जा रही है, इससे मरीजों को और बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

Related posts

भगवान कृष्ण के नवरूप हैं श्री रामकृष्ण: मुक्तिनाथानन्द

Aditya Mishra

क्या राममंदिर को लेकर भाजपा ने हिन्दुओं के साथ किया धोखा?

piyush shukla

एच-4 वीजा पर ट्रंप के फैसले का गूगल, फेसबुक ने किया विरोध

lucknow bureua