Breaking News यूपी

जिम्मेदार पद पर बैठे, ना दें गैर जिम्मेदाराना बयान- अखिलेश यादव

जिम्मेदार पद पर बैठे, ना दें गैर जिम्मेदाराना बयान- अखिलेश यादव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। खराब स्वास्थ्य व्यवस्था और सुविधाओं के हालात को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने अपनी बात रखी।

भाजपा अफवाह फैला रही

अखिलेश यादव ने कहा कि अफवाह भाजपा सरकार फैला रही है। उनका कहना है कि ऑक्सीजन की कमी नहीं है, लेकिन सड़कों की तस्वीरें झूठ नहीं बोलती। ऐसे में सरकार को अपनी बंद आंखें खोलने की जरूरत है।

इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश के जिम्मेदार पद पर बैठे लोग, लगातार गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। लोगों की संपत्ति जप्त करने की धमकी दी जा रही है और जनता का मुंह बंद करने की कोशिश भी हो रही है। अखिलेश ने कहा कि कृपया इस तरह की कोशिश ना करें।

सपा की मांग, हो मुफ्त इलाज

अखिलेश यादव ने लगातार दो ट्वीट किए जिसमें उन्होंने अपनी बात रखी। सुबह के ट्वीट में अखिलेश ने समाजवादी पार्टी की मांग को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सपा की मांग है, मुफ्त में जांच हो, मुफ्त टीका लगे और सभी का मुफ्त इलाज हो।

इसके साथ ही कोरोना के काल में जब उत्तर प्रदेश व देश दवाओं और ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहा है। ऐसे में कालाबाजारी भी लगातार हो रही है, इन हरकतों पर सरकार की नाकामी लगातार सामने आ रही है। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी चाहती है कि वैक्सीन के दामों में एकरूपता हो। देश भर में त्वरित और मुफ्त टीकाकरण की मांग हमारी पार्टी कर रही है।

Related posts

निगम अफसरों को पीटने वाला, भाजपा महासचिव का बेटा गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

bharatkhabar

कोर्ट के समन पर पेश नहीं हुए सिद्धू, पहले नोटिस फिर भेजा जाएगा गैर जमानती वॉरंट

Breaking News

राम जन्मभूमि के पक्षकार से मिले श्री श्री, बोले भव्य राम मंदिर का निर्माण जरूर होगा

Breaking News