featured यूपी

सीएम योगी से मिले महंत नरेंद्र गिरि, मतांतरण और कांवड़ यात्रा पर हुई चर्चा

महंत नरेंद्र गिरि से मिले सीएम योगी, मतांतरण और कांवड़ यात्रा पर हुई चर्चा

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष से मुलाकात की। इस दौरान कांवड़ यात्रा, माघ मेला जैसे विषयों पर बातचीत हुई। इसी महीने 25 जुलाई से कांवड़ लेकर महादेव की भक्ति का जश्न शुरु हो रहा है।

गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर अखाड़ा परिषद के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान मंडल के अध्यक्ष महंत महेंद्र गिरी और महामंत्री महंत हरी गिरी भी उपस्थित रहे। बैठक में मतांतरण, कांवड़ यात्रा और माघ मेला जैसे विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान महंत नरेंद्र गिरि ने मतांतरण पर रोक लगाने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सभी व्यवस्थाओं को बेहतर किए जाने की बात कही। चर्चा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले वर्ष माघ मेला सही तरीके से संचालित कर लिया गया था, एक बार कांवड़ यात्रा भी बेहतर इंतजाम के साथ जारी रहेगी।

इसके पहले सीएम योगी ने कहा था कि यूपी सहित आसपास के अन्य सभी राज्यों के श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कोरोना काल में किसी भी भक्त को कोई समस्या न हो, इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए पड़ोसी राज्यों से संवाद स्थापित करके इसे सफल बनाया जाएगा। कांवड़ यात्रा बिना किसी विघ्न के पूरी हो यही लक्ष्य है।

Related posts

मवेशियों की हत्या और बिक्री पर बने नियम में संशोधन कर सकती है सरकार

Rani Naqvi

जब ब्रिटेन ने ससंद में लगाई चीनी राजदूत के बोलने पर पाबंदी, ऐसा था चीन का रिएक्शन

Rani Naqvi

PMLA पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- ईडी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया मनमानी नहीं है

Rahul