Breaking News featured यूपी

सूबे की महिलाओं को रेस्क्यू हेल्पलाइन वैन और मुखबिर योजना की सीएम योगी ने दी सौगात

cm woman1 सूबे की महिलाओं को रेस्क्यू हेल्पलाइन वैन और मुखबिर योजना की सीएम योगी ने दी सौगात

महिला हेल्पलाइन से होगा बड़ा बदलाव
इसके पहले महिला हेल्पलाइन केवल 11 जिलों में काम कर रही थी। अब इस योजना के लॉन्च होने के बाद ये 75 जिलों में काम करेगी। इस योजना के अन्तगर्त आने वाली वैन अब तक केवल 6 सीटर ही थी । लेकिन नये स्वरूप में इसे 30 सीटर बनाया गया है। इस बारे में रीता जोशी ने कहा कि सूबे में लिंगानुपात को लेकर बड़ी विषमताएं थीं, इसके साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर सूबे की सरकार की पहली प्राथमिकता भी थी।

cm woman2 सूबे की महिलाओं को रेस्क्यू हेल्पलाइन वैन और मुखबिर योजना की सीएम योगी ने दी सौगात

लिहाजा जब हम सत्ता में आये तो पहला काम इसी दिशा में किया गया था। पहले लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंसेज कुछ ही प्राइवेट अस्पतालों में थी लेकिन बीते दिनों में ये सूबे के हर जिले में तकरीबन 2-2 आ चुकी हैं। हमारी सरकार में सभी जिलों में इस दिशा में काम किया गया है। हमने बिना भेदभाव के हर जिलों में इस सेवा को प्राथमिक स्तर पर शुरू किया है।

महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर कसेगी नकेल
महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम और वक्त पर उनकी मदद के लिए प्रदेश सरकार की अब तक 11 जिलों में सुविधाएं थी। लेकिन लगातार महिला उत्पीडन को लेकर सूबे की सरकार ने महिला रेस्क्यू हेल्पलाइन वैन और इस सेवा के कॉल सेंटर की शुरूआत की है। जो कि 24 घंटे सेवा देने में तत्पर रहेगा। इसके साथ ही लॉन्च की गई मुखबिर योजना के तहत जो भी भ्रूण हत्या के बारे में सूचना देगा उसे सरकार की तरफ से 10 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक इनाम दिया जायेगा।

cm woman1 सूबे की महिलाओं को रेस्क्यू हेल्पलाइन वैन और मुखबिर योजना की सीएम योगी ने दी सौगात

Related posts

आयकर विभाग ने अब तक छापेमारी में जब्त किए 316 करोड़ रुपए

kumari ashu

आज से कर्नाटक में शुरू होगा पीएम मोदी का चुनाव प्रचार, करेंगे तीन रैलियां

rituraj

Mauni Amavasya 2022: मौनी अमावस्या आज, जानें पितृदोष का कैसे करें निवारण

Neetu Rajbhar