featured देश यूपी

सीएम योगी पहुंचे गोरखपुर अस्पताल, केंद्रीय मंत्री भी मौजूद

cm yogi brd gorkhapur सीएम योगी पहुंचे गोरखपुर अस्पताल, केंद्रीय मंत्री भी मौजूद

गोरखपुर। गोरखपुर से अपनी राजनीति की शुरूआत करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में पहुंच गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ पांच दिनों के अंदर दूसरी बार इस अस्पताल में पहुंचे हैं। उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा भी मौजूद हैं। गोरखपुर का बीआरडी अस्पताल इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। पिछले 6 दिनों में यहां 63 बच्चों की मौत होने के कारण विपक्षी पार्टियों को एक बार फिर से योगी सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। मामला इतना गंभीर होने के बाद भी बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रविवार को भी यहां एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चा दिमागी बुखार से पीड़ित था।

cm yogi brd gorkhapur सीएम योगी पहुंचे गोरखपुर अस्पताल, केंद्रीय मंत्री भी मौजूद
cm yogi and central minister come in brd hospital

 

रविवार को हुई मौत के बाद पिछले सात दिनों में बच्चों की मौत का आंकड़ा अब 64 पहुंच गया है। मामले की स्थिति को भांपते हुए खुद सीएम योगी कुछ ही वक्त में गोरखपुर पहुंच गए हैं। सीएम योगी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी गोरखपुर पहु्ंचे हैं। शनिवार को सीएम योगी ने इस मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। जिसमें सीएम ने बताया था कि बच्चों की मौत के कारण अलग अलग हैं और ऑक्सीजन की कमी के चलते बच्चों की मौत नहीं हुई है। सीएम ने कहा था कि राज्य मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक टीम गठित की जाएगी जोकि इस पूरे प्रकरण की जांच करेगी। सीएम योगी ने कहा था कि इस मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यूं तो सीएम योगी गोरखपुर से सांसद रहे हैं। सीएम योगी प्रदेश में जहां पर भी दौरा करते हैं वहां पर स्वास्थ्य सेवाओं पर उनकी पैनी नजर रखती हैं। इससे पहले सीएम योगी 9 अगस्त को बीआरडी अस्पताल में पहुंचे थे। जिसके बाद रविवार को एक बार फिर से यहां पर आए हैं। वही रविवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने आंकड़ों के पर ना जाने के लिए कहा था। लेकिन प्रदेश में इतनी बड़ी घटना होने के बाद योगी सरकार पर कई सारे गंभीर आरोप लग गए हैं। आपको बता दें कि सात दिनों में अस्पताल में 64 बच्चों की मौत हो गई है, सीएम योगी ने बच्चों की मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी को नहीं बताया है। उन्होंने कहा है कि अलग अलग कारणों से बच्चों की मौत हुई है। सीएम योगी ने कहा है कि बच्चों की मौत गंदगी के कारण हुई है।

Related posts

राफेल डील पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना कहा, पीएम मोदी चुप क्यों

mohini kushwaha

मुंबई से मनाली पहुंची कंगना रनौत, बोलीं- लोकतंत्र का हो रहा चीर हरण

Trinath Mishra

अमेरिका ने किया भारत को आगाह, भारत पर हो सकता है  पाकिस्तानी आतंकवादी हमला

Rani Naqvi