featured राज्य

Kanpur: सीएम योगी कानपुर में बनवाएंगे देश का पहला लेदर पार्क, विश्व स्तर पर होगा निर्यात

Kanpur: सीएम योगी कानपुर में बनवाएंगे देश का पहला लेदर पार्क, विश्व स्तर पर होगा निर्यात

Kanpur: सीएम योगी(yogi) के प्रयास से कानपुर(kanpur) में फिर से चमक दिखने लगी है। सीएम(cm) योगी के प्रयास से बड़े-बड़े बिजनेसैन कानपुर में औद्योगिक क्षेत्र में अपनी रूचि दिखा रहे है।

इन बिजनेसमैन ने टेस्टाइल-मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर में निवेश कर रहे है। जिले में मेगा लेदर पार्क भी स्थापित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेदर सिटी और टेक्सटाइल हब के नाम से जाना जाएगा।

कानपुर को मैनचेस्टर कहा जाता है

कानपुर को कपड़ा व्यापार के लिए इसे पूरब का मैनचेस्टर कहा जाता था। यहा के लेदर-चमड़े का कारोबार के कारण इसे लेदर सिटी के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन धीरे धीरे यह शहर अपनी पहचान खोता चला गया। प्रदूषण की वजह से कई तरह के निमय कानूनों ने यहा पर ब्रेक लगा दिया। लेकिन अब सीएम योगी ने अपने प्रयासों से इसे अपनी पुरानी पहचान दिलानी की ठान ली है। सीएम ने यहा निवेश बढ़ाने के लिए अपनी नितियों में तमाम तरह के संशोधन किए है।

इंडस्ट्री लगाने के 23 प्रपोजल मिले

पिछले तीन सालों में कानपुर देहात में इंडस्ट्री लगाने के 23 प्रपोजल मिले है। इन निवेशों से लगभग सात हजार लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। कानपुर प्लास्टि लिमिटेड ने यहां 600 करोड़ रुपए निवेश किए है।

मेगा लेदर पार्क की स्थापना होगी

इसके साथ ही मेगा लेदर पार्क की स्थापना का कार्य भी हो रहा है। लेदर पार्क जिले के रमईपुर गांव में बनाया जाएगा। केंद्र सरकरा के वाणिज्य मंत्रालय ने इसके लिए मंजूरी भी दे दी है। कानपुर में यह देश का पहला लेदर पार्क होगा। लेदर पार्क से 50 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां पर्स, जूता, जैकेट जैसी चीजों को विश्व स्तर पर बनाया जाएगा और उनका निर्यात किया जाएगा।

Related posts

हरियाणा के एक किसान ने बनवाया बुलेट प्रूफ ट्रैक्टर, ये है वजह ?

Saurabh

सिंगापुर पहुंचे राहुल का नन्हे प्रशंसक ने किया स्वागत, छात्रों को करेंगे संबोधित

Vijay Shrer

बग्गा ने किया दावा दिल्ली निगम चुनावों में भाजपा को मिलेंगी 202 सीटें

shipra saxena