featured देश यूपी राज्य

सीएम योगी ने दी आतंकियों से निपटने के लिए स्पॉट टीम को मंजूरी

yogi adityanath, launch, madarsa, portal, uttar pradesh

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आतंकवाद की बढ़ती गतिविधियों को रोकने व आतंकियों से निपटने के लिए स्पॉट (स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम) का गठन करने की मंजूरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें बुधवार को दे दी है। इसके लिए लखनऊ में कमांडो ट्रेनिंग स्कूल भी खोला जायेगा। साथ ही पदों को भी बढ़ाने के लिए अधिकारियों को मुख्यमंत्री निर्देशित किया है।

yogi adityanath, launch, madarsa, portal, uttar pradesh
yogi adityanath

बता दें कि एटीएस आईजी असीम अरुण ने बताया कि अभी तक एटीएस में कुल 264 पद स्वीकृत थे। यह अधिकारी अपने ही थाने में दर्ज मुकदमों की विवेचना तथा उनकी पैरवी खुद करते है। इसके चलते एटीएस विभाग में कमांडो की बहुत कमी थी। लगातार प्रदेश में बढ़ रही आतंकवादी गतिविधियों को देखते हुए उन्होंने शासन को पत्र लिखा और अपनी मांग की। जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए मंजूरी दे दी है। उन्होंने एटीएस टीम को मजबूती देने के लिए स्पॉट टीम का गठन किया।

वहीं इसके साथ ही कमांडो इकाई के लिए 694 पदो की स्वीकृति भी प्रदान की। इसी के साथ एटीएस में 316 नये पद सृजित किए गए है, ताकि आतंकवादियों के बारे में अभिसूचना संकलन, इंटरनेट की निगरानी और घटनाओं की विवेचनाओं में तेजी आ सके। इसके अलावा लखनऊ में ट्रेनिंग स्कूल खोला जायेगा जो इन कमांडो को आतंकियों से निपटने के लिए पूरी प्रशिक्षण दिया जा सके।

Related posts

अब घर बैठे शराब उपलब्ध कराएगी महाराष्ट्र सरकार  

mahesh yadav

भारत VS श्रीलंका के लिए टीम इंडियां का एलान, T-20 में नहीं दिखेंगे विराट-पंत, टेस्ट से पुजारा और रहाणे बाहर

Saurabh

अखिलेश का मोदी पर निशाना कहा: ध्यान बंटाने को उठाया गया गौरक्षा मामला

bharatkhabar