Breaking News बिहार राज्य

मनी लॉन्ड्रिंग मामल : ईडी के बुलावे पर दफ्तर में पेश नहीं हुई राबड़ी

rabri मनी लॉन्ड्रिंग मामल : ईडी के बुलावे पर दफ्तर में पेश नहीं हुई राबड़ी

पटना। बेनामी संपत्ति के मामले में फंसे लालू परिवार की मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इस बार गाज बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर गिरी है। दरअसल ईडी ने राबड़ी देवी को दफ्तर में पेश होने के लिए कहा था ,लेकिन वे दफ्तर में पेश नहीं हुई। इस बात को लेकर ईडी ने उनके खिलाफ नोेटिस जारी कर दिया है। बता दें कि ईडी ने दिल्ली में स्थित अपने मुख्यालय में राबड़ी देवी को बेनामी संपत्ति के मामले में सुबह 10:30 बजे पेश होने को कहा था, लेकिन वो दफ्तर में समय पर पेश नहीं हुई।

rabri मनी लॉन्ड्रिंग मामल : ईडी के बुलावे पर दफ्तर में पेश नहीं हुई राबड़ी

राबड़ी देवी के दफ्तर में न आने के चलते ईडी ने उनके खिलााफ नोटिस जारी दिया है। हालांकि ये खबर निकलकर सामने आई है कि ईडी के साथ बैठक की अपनी समय सीमा बढ़वाने के लिए राबड़ी अपने वकिल को  ईडी के दफ्तर में भेज सकती है। बता दें कि रेलवे के होटल के टेंडर मामले में मनी लॉड्रिंग पर जांच कर रही ईडी ने मंगलवार को तेजस्वी से आठ घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान उनसे इससे संबंधित 65 सवाल पूछे गए थे। होटल टेंडर के अलावा पटना की बेशकीमती जमीनों के बारे में भी प्रश्न पूछे गए। वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से भी ईडी कई मामलों में पहले पूछताछ कर चुकी है।

Related posts

पूरे विश्व में 10 दिसंबर को मनाया जाता है ‘मानवाधिकार दिवस’, जानें कौन से अधिकार है इसमें शामिल

Aman Sharma

मैं खुद से मिलने चला गया था केदारनाथ : पीएम मोदी

bharatkhabar

जनकल्याणकारी योजनाओं के दम पर 2019 में बनेगी मोदी सरकार: बीजेपी

Rani Naqvi