featured खेल

भारत VS श्रीलंका के लिए टीम इंडियां का एलान, T-20 में नहीं दिखेंगे विराट-पंत, टेस्ट से पुजारा और रहाणे बाहर

a90d08b133ce92ea352e53815110970c original भारत VS श्रीलंका के लिए टीम इंडियां का एलान, T-20 में नहीं दिखेंगे विराट-पंत, टेस्ट से पुजारा और रहाणे बाहर

भारत और श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। ये टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहले बात टेस्ट मैच की करते हैं। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ना तो चितेश्वर पुजारा दिखाई देंगे और ना ही अजिंक्य रहाणे।

भारत VS श्रीलंका के लिए टीम इंडियां का एलान

भारत और श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। ये टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहले बात टेस्ट मैच की करते हैं। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ना तो चितेश्वर पुजारा दिखाई देंगे और ना ही अजिंक्य रहाणे। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेगी। टीम का ऐलान करते हुए चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा- भारत आधिकारिक तौर पर ट्रांजिशन फेज में प्रवेश कर चुका है। टेस्ट टीम में रहाणे, पुजारा, इशांत और साहा नहीं हैं। अब विहारी, गिल और श्रेयस को बैक करने का समय आ चुका है।

पुजारा और अजिंक्य रहाणे को ड्रॉप किया

सीनियर प्लेयर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को ड्रॉप कर दिया गया है। इसके साथ ही तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को भी टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पुजारा और रहाणे ने साउथ अफ्रीका दौरे पर जहा बहुत खराब प्रदर्शन किया था। तो वहीं ईशांत पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म और फिटनेस की समस्या से परेशान थे, जबकि साहा की जगह युवा केएस भरत को टीम का हिस्सा बनाया गया है। साहा की जगह युवा केएस भरत को टीम का हिस्सा बनाया गया है। भरत लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और बैटिंग ऑर्डर में भी किसी भी स्थान पर खेल सकते हैं।

विराट कोहली और रिषभ पंत को आराम

वहीं अब बात टी-20 सीरीज की करें तो टी-20 सीरीज में विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को आराम दिया गया है। दोनों वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच भी नहीं खेलेंगे। टेस्ट सीरीज में दोनों की वापसी होगी। आलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टेस्ट और टी 20 दोनों से आराम दिया गया है। बीसीसीआइ की सीनियर सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन चेतन शर्मा ने टीम की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आलराउंडर रवींद्र जडेजा की दोनों में फार्मेट में वापसी हुई है। बुमराह को आराम दिया गया था। वहीं जडेजा चोटिल थे।

Related posts

देहरादूनः मुख्य सचिव और मेयर के समक्ष स्मार्ट रोड की DPR का प्रस्तुतीकरण किया गया

mahesh yadav

माओवादियों की घुसपैठ वाले बयान पर भड़के सुखबीर बादल, कहा- ऐसी बात कहने वाले को मांगनी होगी माफी

Shagun Kochhar

उत्तर प्रदेशः शादी का झांसा देकर साली के साथ किया दुष्कर्म

mahesh yadav