Breaking News यूपी

आज अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, जानिए पूरा कार्यक्रम

अब उत्तर प्रदेश में 217 जगहों पर मिलेगा Free Wi-Fi, योगी कैबिनेट ने लगाई मुहर

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अलीगढ़ जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की समीक्षा करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ वहां पहुंच रहे हैं।

बता दें कि 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले में रहेंगे। इस दौरान राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास उनके द्वारा किया जाएगा। इसी कार्यक्रम के तहत जिले में कई तरह की व्यवस्थाएं पहले से की जा रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था के क्या इंतजाम हैं, इसी का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अलीगढ़ पहुंच रहे हैं। उनके साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद होंगे। यहां एक समीक्षा बैठक होगी, जिसमें प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बातचीत की जाएगी।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। इस लिहाज से भी प्रधानमंत्री का दौरा काफी अहम होने वाला है। दोबारा यूपी में सरकार बनाने के लिए बीजेपी अलग-अलग कार्यक्रम का सहारा ले रही है। इनके माध्यम से जनसंवाद स्थापित करने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल भी बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने में लगे हुए हैं।

Related posts

पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास आवंटन मामले में SC ने मांगा सरकार से जबाब

piyush shukla

हिन्दू समाज को संगठित करना विहिप का उद्देश्य : मधुराम

Shailendra Singh

आज से खुल रहे कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल, जानिए क्या है अपडेट

Aditya Mishra