Breaking News featured देश यूपी

मिशन रोजगारः माध्यमिक स्कूलों के 436 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे सीएम, ये लोग रहेंगे मौजूद

e68d6e66 e848 4dc2 a6cf cd5f56f91f09 मिशन रोजगारः माध्यमिक स्कूलों के 436 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे सीएम, ये लोग रहेंगे मौजूद

लखनऊ। कोरोना महामारी की वजह से देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व प्रभावित हुआ था। जिसके चलते देश की आर्थिक स्थिति पर भी भारी असर पड़ा। इसके साथ ही इस दौरान लोगों के रोजगार में भी कमी आई। जिससे उन्हें आर्थिक तंगी के दौर से गुजरना पड़ा। इसके साथ ही 5 दिसंबर को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिशन रोजगार की शुरूआत की थी। जिसके तहत योगी सरकार ने 50 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्‍य तय किया है। इसी बीच आज सीएम योगी आदित्यनाथ युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। इनमें माध्यमिक स्कूलों के 436 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद माध्यमिक विद्यालयों के 298 प्रवक्ताओं और 138 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे।

सीएम आवास पर होगा कार्यक्रम आयोजित-

बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मुहिम रंग ला रही है। कोरोना काल के बाद लोगों की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए जो मिशन रोजगार अभियान की शुरूआत की गई थी। उसके तहत लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। इस बीच आज यूपी सरकार के मिशन रोजगार के तहत सीएम योगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस मौके पर सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और राज्य मंत्री गुलाब देवी मौजूद रहेंगी। सीएम योगी के पांच कालिदास मार्ग ‘मुख्यमंत्री आवास’ पर ये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नियुक्ति पत्र ऑनलाइन वितरित किए जाएंगे। ये कार्यक्रम सीएम आवास पर दोपहर 12 बजे होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त अध्यापकों से संवाद भी करेंगे।

Related posts

रामचंद्र गुहा ने BCCI की प्रशासक कमेटी से दिया इस्तीफा

Pradeep sharma

मथुरा: किसान महापंचायत के मंच से एक साथ हुंकार भरेंगे अखिलेश और जयंत

Shailendra Singh

भारत-चीन विवाद के बीच भारत और रूस के बीच हुई बिग डील..

Mamta Gautam