Breaking News featured उत्तराखंड देश

शहीद कोष हेतु 75 लाख की स्वीकृत, जानें सहायक उपनिरीक्षक व निरीक्षक के वर्दी भत्ते हुई कितनी वृद्धि

6d6d2af1 181b 480e 8672 327145dd6e9d शहीद कोष हेतु 75 लाख की स्वीकृत, जानें सहायक उपनिरीक्षक व निरीक्षक के वर्दी भत्ते हुई कितनी वृद्धि

उत्तराखंड। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को पुलिस लाईन देहरादून में पुलिस स्मृति परेड में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर पुलिस एंव अर्द्ध सैन्य बलों के शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के शहीद पुलिस व अर्द्ध सैन्य बलों के परिजनों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर विधानसभ अध्यक्ष श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, मेयर देहरादून श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री हरिवंश कपूर, मुन्ना सिंह चैहान, उमेश शर्मा काउ, श्री विनोद चमोली, गणेश जोशी, पुलिस महानिदेशक श्री अनिल कुमार रतूड़ी, श्रीमति राधा रतूड़ी ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पाजंलि कर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की।

जानकारी के अनुसार आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पुलिस लाईन देहरादून में पुलिस स्मृति परेड में पहुंचे। जहां उन्होंने सभी शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अर्द्ध सैनिक बल और पुलिस कर्मियों को श्रद्धाजंलि दी जाती है। उन्होंने आगे कहा कि देश की आन्तरिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बनाए रखने का उत्तरदायित्व राज्य की पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलों का है। इस उत्तरदायित्व को निभाते हुए पुलिसकर्मी अपने जीवन की आहुति देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। विगत एक वर्ष में भारत में 265 अर्द्ध सैनिक बल और पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। जिसमें उत्तराखंड पुलिस के 6 वीर शहीद हुए हैं। ड्यूटी के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने वाले पुलिसकर्मी हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। संपूर्ण भारतवासी अपने शहीद पुलिसकर्मी और अर्द्ध सैनिक बलों को हार्दिक श्रद्धाजंलि देते हुए नतमस्तक हैं।

इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि आज पूरा विश्व आतंकवाद और कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है। हमें इन चुनौतियों का डटकर सामना करना है। इनसे निपटने के लिए सुनियोजित रणनीति के तहत कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने शहीद कोष हेतु 75 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कराने और सहायक उपनिरीक्षक व निरीक्षक के वर्दी भत्ता में 1000 रुपये वृद्धि की घोषणा की है।

Related posts

चंडीगढ़ गैंगरेप: किरन खेर ने दिया ऐसा बयान, सुनकर चौक जाएंगे आप

Rani Naqvi

आर अश्विन का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- 2018 के दौरे पर मेरे साथ अनदेखी हुई, मुझे कुचला गया

Saurabh

जम्मू कश्मीर में पुलिस पर अचानक हमला , घटना को अंजाम देकर आतंकी हुए फरार

Aman Sharma