featured खेल

आर अश्विन का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- 2018 के दौरे पर मेरे साथ अनदेखी हुई, मुझे कुचला गया

975201 1 आर अश्विन का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- 2018 के दौरे पर मेरे साथ अनदेखी हुई, मुझे कुचला गया

भारतीय क्रिकेट टीम में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक के बाद एक खिलाड़ियों के बायन से BCCI की जमकर किरकिरी हो रही है। इसी बीच भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का चौंकाने वाला बयान सामने आया है।

R Ashwin completes 250 test Wickets at Home makes another milestone in  Indian Test Cricket history

आर अश्विन का चौंकाने वाला खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक के बाद एक खिलाड़ियों के बायन से BCCI की जमकर किरकिरी हो रही है। इसी बीच भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने पूर्व कोच रवि शास्त्री पर एक पुराने बयान को लेकर सवाल उठा दिया है। उन्होंने कहा कि वो एक समय में इतना हताश हो गए थे कि क्रिकेट से अलविदा कहने की सोच ली थी।

कई बार ख्याल आया की खेल को त्याग दूं- अश्विन

विराट कोहली और BCCI के बीच क्रिकेट कंट्रोवर्सी अभी खत्म नहीं हुई है, इसी बीच रविचंद्रन अश्विन का ये बयान काफी सुर्खियों में है। अश्विन ने बताया कि सला 2018 और 2020 के बीच कई बार उनके मन में ख्याल आया है कि अब उन्हें इस खेल को त्याग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता था कि वो अपनी तरफ से कोशिश तो भरपूर कर रहा हूं लेकिन इसका फल उन्हें नहीं मिल रहा। अश्विन ने बताया कि उनको ये ख्याल तब आया जब शास्त्री ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान कुलदीप यादव को नंबर वन स्पिनर बताया था।

मैंने खुद को पूरी तरह से टूटा हुआ पाया- अश्विन

टेस्ट में 427 विकेट ले चुके अश्विन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से एक इंटरव्यू में ये बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने रवि भाई को काफी सम्मान दिया। हम सब ऐसा करते हैं। मेरा मानना है कि हम कुछ बातें कहते हैं और फिर उन्हें वापस ले लेते हैं, लेकिन उस एक पल में मैंने खुद को पूरी तरह से टूटा हुआ पाया। मैं कुलदीप के लिए खुश था। मैं एक पारी में 5 विकेट नहीं ले पाया हूं, लेकिन उसने लिए हैं। मुझे पता है कि यह कितनी बड़ी उपलब्धि है।”

2018 के दौरे पर मेरे साथ अनदेखी हुई थी- अश्विन

अब अश्विन ने इस बयान पर अफसोस जाहिर किया है। अश्विन ने मंगलवार को कहा, “2018 के दौरे पर मेरे साथ अनदेखी हुई थी। तब ऐसा लगा कि मैं बुरी तरह कुचल दिया गया हूं, किसी ने बस के नीचे फेंक दिया हो। तब मैं खुद को टीम से अलग-थलग पा रहा था। बता दें कि 2018 के दौरे पर सिडनी टेस्ट में कुलदीप यादव ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। इसके बाद शास्त्री ने कहा था कि विदेशों में वह भारत के नंबर वन स्पिनर हैं।

Related posts

सीएम नीतीश के उद्घाटन से पहले ही बह गया गंगा पंप नहर बांध

Rani Naqvi

इलाहाबाद विवि. के फोटोग्राफी विभाग में हुई लाखों की हेराफेरी, जानिए क्या हुई कार्रवाई

Aditya Mishra

योगी सरकार का एक्शन, मंदिर हो या मस्जिद तेज आवाज होते ही उतरेंगे लाउडस्पीकर

Neetu Rajbhar