Breaking News देश राज्य

दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा 2019 की परीक्षा की नई तिथि जारी, जानें कहा से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

f4df957a cd27 4090 88b3 9115e2ee30a6 दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा 2019 की परीक्षा की नई तिथि जारी, जानें कहा से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

नई दिल्ली। लाॅकडाउन के बाद अब गाड़ी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। अब समय-समय पर सभी परीक्षाओं की तिथि घोषित की जा रही है। एक के बाद एक परीक्षा कराने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। दिल्ली हायर ज्युडिशियल सर्विस 2019 की लिखित परीक्षा कोरोना महामारी की वजह से रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद अब उसकी नई तिथि जारी कर दी गई है।

बता दें कि कोरोना की वजह से सभी काम बहुत पीछे चल रहे हैं। इसके चलते ही परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद अब अनलाॅक में सब कुछ धीरे-धीरे ठीक हो रहा है। जिसके चलते दिल्ली हायर ज्यूडिशियल सर्विस की तिथि घोषित कर दी गई है। परीक्षा तिथि की घोषणा दिल्ली हाईकोर्ट ने कर दी है। परीक्षा 12 और 13 दिसंबर 2020 को कराई जाएगी। इस परीक्षा का पूरा शेड्यूल दिल्ली हाईकोर्ट की आॅफिशियल बेवसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। सभी कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने होने जा रहे हैं। सभी कैंडिडेट्स आधिकारिक साइट से परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।

जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक सामान्य ज्ञान और भाषा के अलावा विधि पहले पेपर की परीक्षा भी 12 दिसंबर 2020 को होगी। वहीं 13 दिसंबर को लाॅ सेकेंण्ड पेपर और लाॅ थर्ड पेपर की परीक्षा होगी। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नियमित रूप से दिल्ली हाईकोर्ट की आॅफिशियल बेवसाइट को चैंक करते रहें। 12 और 13 दिसंबर 2020 को हाने वाली दिल्ली हायर ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा 14 और 15 मार्च 2020 को होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

Related posts

मथुराः संसदीय क्षेत्र में लगे हेमा मालिनी लापता होने के पोस्टर, मचा हड़कंप

Trinath Mishra

पुलवामा में आतंकियों ने किया पुलिस लाइन पर हमला, दो जवान शहीद

Rani Naqvi

पौष्टिक आहार न मिलने से प्रतिरोधक क्षमता होती है कम, बढ़ता है टी.बी का खतरा

bharatkhabar