उत्तराखंड featured राज्य

हिमालय के वीर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम रावत

cm rawat 10 हिमालय के वीर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम रावत

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बीते मंगलवार को पुलिस लाईन, रेस कोर्स देहरादून में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा आयोजित टैटू-2018 ‘‘हिमालय के वीर’’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। देश के युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने व उन्हें सशस्त्र बलों के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में स्मार्ट परेड, हिमवीर डेयरडेविल्स द्वारा मोटर साइकिल कलाबाजी, महिला पाइप बैंड एवं ब्रास बैंड प्रदर्शन किया गया।

cm rawat 10 हिमालय के वीर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम रावत

वहीं इसके अतिरिक्त बल के तैनाती स्थलों वाले सभी प्रदेशों की सांस्कृतिक शैलियों को भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें याक डांस, लद्दाख जबरो नृत्य, किन्नोरी नाटी, शिमला नाटी, कुमाऊनी नृत्य, बेडु पाको नृत्य, लाप्चा नृत्य, बिहु नृत्य, बैम्बो नृत्य एवं गालो नृत्य सम्मिलित थे। इसके अतिरिक्त महिला राइफल ड्रिल, साइलेंट ड्रिल एवं योगा प्रदर्शन किया गया।

बता दें कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आई.टी.बी.पी. के जवानों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से युवाओं को सशस्त्र बलों की ओर आकर्षित करने में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आई.टी.बी.पी. देश की सेवा में लगातार कार्य कर रही है। उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा एवं प्राकृतिक आपदाओं के समय आई.टी.बी.पी. महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हमें अपने देश के जवानों में गर्व है। इस अवसर पर राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत, विधायक खजान दास, गणेश जोशी, मुन्ना सिंह चैहान एवं सुबोध उनियाल भी उपस्थित थे।

Related posts

सीएम बनने के बाद पहली बार विदेश का दौरा करेंगे आदित्यनाथ, जाएंगे म्यांमार

Rani Naqvi

Coronavirus In India: देश में मिले 3451 नए कोरोना केस, 40 लोगों की हुई मौत

Rahul

सैक्रेड गेम्स राजीव गांधी पर लगाए गए आरोपो को लेकर राहुल गांधी ने कहा ये

mohini kushwaha