देश यूपी राज्य

सीएम बनने के बाद पहली बार विदेश का दौरा करेंगे आदित्यनाथ, जाएंगे म्यांमार

lucknow, cm, yogi adityanath, visit, myanmar, uttar pradesh

नई दिल्ली। यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने सीएम पद समभालने के बाद पहली बार विदेश का दौरा करने का फैसला किया है। सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार म्यांमार का दौरा करेंगे। योगी वहां पर्यावरण को लेकर होने वाली वर्कशॉप में हिस्सा लेंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी 5 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के बाद दिल्ली से सीधे म्यांमार रवाना हो जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ को छह अगस्त को ‘वैश्विक शांति और पर्यावरण’ विषय पर आयोजित सेमीनार में हिस्सा लेना है। इस सेमिनार का आयोजन विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन ने किया है।

 lucknow, cm, yogi adityanath, visit, myanmar, uttar pradesh
yogi adityanath visit

बता दें कि 7 अगस्त को योगी भारत वापस आएंगे। कार्यक्रम के अनुसार उपरा​ष्ट्रपति चुनाव के लिए सीएम योगी 4 अगस्त को लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि सीएम बनने के बाद से सीएम योगी ने अपने आप को उत्तर प्रदेश में ही केंद्रित कर रखा है। हालांकि बीजेपी के कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए वह बिहार आदि प्रदेशों का दौरा कर चुके हैं। लेकिन विदेश दौरा उन्होंने अभी तक नहीं किया है।

Related posts

कांग्रेस का RSS पर ट्वीट, भड़की भाजपा ने क्या कहा यहां पढ़िए

Nitin Gupta

मुलायम पर भड़के संघ नेता इंद्रेश, बताया खूंखार और हत्यारा

shipra saxena

यूपीः टूंडला स्टेशन पर मालगाड़ी से टकराई कालिंदी एक्सप्रेस

kumari ashu