September 26, 2023 10:11 am
featured उत्तराखंड

सीएम रावत ने मुख्यमंत्री आवास में शासन के उच्चाधिकारियों से कोविड – 19 के सम्बन्ध में अध्यतन जानकारी ली

cm rawat सीएम रावत ने मुख्यमंत्री आवास में शासन के उच्चाधिकारियों से कोविड - 19 के सम्बन्ध में अध्यतन जानकारी ली

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में शासन के उच्चाधिकारियों से कोविड – 19 के सम्बन्ध में अध्यतन जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए, साथ ही लॉक डाउन का पालन न करने वालों पर  सख्ती से कार्यवाही की जाए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए निर्देश दिए कि जो भी प्रशासन का सहयोग न करे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। होम क्वारेंटाईन रखे गए लोगों पर विशेष नजर रखी जाए। अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाए। कोरोना डेडिकेटेड अस्पतालों में यथासंभव आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की हर सम्भव सहायता की जाए। 

बता दें कि सचिव स्वास्थ्य नितेश झा ने कहा कि चिकित्सकों की नियुक्ति पर लगातार काम चल रहा है।  आवश्यक दवाओं का अपेक्षित स्टॉक राज्य सरकार के पास है। इस अवसर पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी एवं सचिव आपदा अमित नेगी भी उपस्थित थे।

 

 

Related posts

जम्मू-कश्मीर राज्य में पाकिस्तान की ओर से घुसे सैकड़ो आतंकी

Rani Naqvi

चाचा-भतीजे की लड़ाई मुलायम की लिखी कहानी : अमर सिंह

shipra saxena

पाकिस्‍तान की जेल में कैद रहे 70 साल के शमसुद्दीन लौटे भारत, परिवार से मिलकर हुए भावुक

Samar Khan