उत्तराखंड राज्य

सीएम रावत ने शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला के नव निर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों ने भेंट

cm rawat 17 सीएम रावत ने शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला के नव निर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों ने भेंट

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला के नव निर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने छात्र संघ पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन के पदाधिकारियों से महाविद्यालयों में अनुकूल शैक्षणिक माहौल एवं अनुशासन बनाये रखने की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों का अनुकूल शैक्षणिक माहौल छात्रों के बेहतर भविष्य के निर्माण में मददगार रहते है।

cm rawat 17 सीएम रावत ने शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला के नव निर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों ने भेंट

बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सबसे बड़ी जरूरत शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने की भी है। इसमें शिक्षकों व छात्रों के साथ ही छात्र संगठनो को भी सहयोग देना चाहिए। जीवन में कामयाबी के लिये अच्छी शिक्षा और तालीम जरूरी है। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष निशान्त मिश्रा, महासचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष निधि शर्मा, छात्रा प्रमुख सिमरन रावत के साथ ही बडी संख्या में छात्रगण उपस्थित थे।

Related posts

उत्तराखंड: 24 घंटे में 6306 लोग हुए ठीक, सामने आए 2,146 संक्रमित, 81की मौत

pratiyush chaubey

योगी सरकार का युवाओं को गिफ्ट! आज सीएम योगी एक लाख युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और टेबलेट करेंगे वितरित

Neetu Rajbhar

गाय के पीछे चलने पर गौरक्षकों ने बुजुर्ग को पीटा

Rani Naqvi