featured देश यूपी राज्य

बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा बयान, कहा- झूठ की राजनीति कर रहे हैं अखिलेश

shrikant sharma बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा बयान, कहा- झूठ की राजनीति कर रहे हैं अखिलेश

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के हालिया बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री झूठ का सहारा लेकर अपनी राजनीतिक कश्ती को खेना चाहते हैं।

shrikant sharma बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा बयान, कहा- झूठ की राजनीति कर रहे हैं अखिलेश

सपा अध्यक्ष हताशा के शिकार हो गए

साथ ही श्रीकांत शर्मा ने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने के बाद सपा अध्यक्ष हताशा के शिकार हो गए हैं। इसका प्रमाण है कि वह लगभग हर रोज आधारहीन मुद्दों को लेकर सरकार पर आरोप लगाते है। इसके पीछे उनकी कोशिश रहती है कि वह अपनी सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार और नाकामियों पर पर्दा डाल सके।

जो अपने परिवार का ना हो सका…

सपा नेता पर आरोप लगाते हुए सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि एक व्यक्ति जो अपने परिवार का ना हो सका वह प्रदेश की जनता का भला कैसे कर सकता है। ऊर्जा मंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा कि सपा अध्यक्ष बगैर आधार के सरकारी नौकरियों को लेकर युवाओं को सरकार के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।

बयान में कोई सच्चाई नहीं है

सपा नेता के इस बयान में कोई सच्चाई नहीं है कि भाजपा राज मे युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों के दरवाजे बंद हो चुके हैं। आपको बता दें कि आने वाले दिनों में देश के पांच राज्यों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। सभी राजनेता एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है।

Related posts

सर्जिकल स्ट्राइक: तस्वीरों में देखिए क्या हुआ देश के दुश्मनों का अंजाम

bharatkhabar

यूपी में वायरल बुखार का कहर, हर दिन 2 हज़ार से ज्यादा लोग हो रहे पीड़ित

Rani Naqvi

Sanjay Raut: संजय राउत को गिरफ्तारी के बाद आज होगी कोर्ट में पेशी, जानें क्या है पात्रा चॉल घोटाला

Nitin Gupta